-प्रतिनिधि, कटिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कार्यालय माधव निकेतन में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री धनरंजन कुमार ने की. बिहार की शैक्षणिक कुव्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार, छात्र संघ का चुनाव नहीं कराने आदि कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 19 को पटना में प्रांतीय छात्र नेता सम्मेलन, 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय में धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रांतीय छात्र सम्मेलन में कटिहार जिला के परिषद के सभी छात्र नेता के भाग लेने पर जोर दिया गया. दूसरी ओर 35 वर्षों से दसवीं की नि:शुल्क कोचिंग परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जाने की जानकारी को साझा किया.
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इस साल भी कोचिंग का संचालन परिषद के द्वारा किया जायेगा. परिषद नेता बसंत कुमार को कोचिंग प्रमुख, चंदन चौबे एवं अतुल आनंद को कोचिंग सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी. इस अवसर पर जिला संयोजक मनीष ठाकुर, बसंत कुमार, अर्जुन भगत, राजेश भगत, अनिश सिंह, संजीव मंडल, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, अभिषेक पांडेय, सदानंद मंडल, मिथुन कुमार मंडल, रोहन सिंह, नीतीश सिंह, दीपक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.