12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़े महिलाओं को स्वावलंबन बनाने पर बल

कटिहार नगर-निगम क्षेत्र के वार्ड (40) गौशाला-रामसभा में मुस्कान फाउंडेशन एंड डेवलपमेंट के तत्वावधान में सौ दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसका उद्देश्य पिछड़े महिलाओं को स्वावलंबन बना है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि महिलाओं को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण मिलने से नयी रोजगार की संभावना […]

कटिहार नगर-निगम क्षेत्र के वार्ड (40) गौशाला-रामसभा में मुस्कान फाउंडेशन एंड डेवलपमेंट के तत्वावधान में सौ दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसका उद्देश्य पिछड़े महिलाओं को स्वावलंबन बना है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि महिलाओं को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण मिलने से नयी रोजगार की संभावना होगी एवं महिलायें आर्थिक मामले में आत्म निर्भर होगी. लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि शैक्षिण, सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े महिलाओं के विकास के लिए यह प्रशिक्षण रोजगार के लिए बेहतर विकल्प है. संस्थान के जिला समन्वयक दीपक कुमार ने कहा कि एमएफ एंड दी ट्रस्ट प्रथम चरण में पांच हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए 50 प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. कार्यक्रम में संस्था के सदस्य मंटू सहनी, अरविंद साह, मनीष कुमार, ट्रेनर बॉबी देवी, बबीता देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें