प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में महिला बंध्याकरण के बीच चेक मंगलवार को चेक राशि का वितरण किया गया. महिलाओं को बंध्याकरण को लेकर चेक राशि तो मिली लेकिन प्रखंड अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाई नहीं मिलने के कारण महिलाओं ने महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधक के विरुद्ध विरोध जताया.
बंध्याकरण महिला रेणु देवी, फुलिया देवी, कुंती देवी, दकिया देवी, पुरुष मो रफीक सहित अन्य रोगियों ने बताया कि घाव सुखाने के लिए पर्याप्त दवा नहीं दी जाती है. भुख लगने एवं विटामिन की दवा वितरण नहीं किया जाता है. आशा चंदा रानी, रेणु देवी एवं सुनीता कुमारी ने बताया कि बंध्याकरण के नाम पर मिलनेवाले प्रोत्साहन राशि नहीं बताया जाता है.
लोग कहते हैं अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ डीएन झा ने बताया कि महिला बंध्याकरण में 14 सौ व पुरुष नसबंदी में दो हजार रुपये का चेक 35 लाभार्थी के बीच वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि आशा दिवस में मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि को बता दिया जाता है. शायद ये सब आशा अनुपस्थित होगी. स्वास्थ्य प्रबंधक स्वास्थ्य प्रबंधक मणिलाल पासवान ने बताया कि आशा दिवस प्रत्येक माह के चार गुरुवार को मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि आशाओं को बता दिया गया है. वहीं बंध्याकरण महिलाओं ने सीएस से सुविधाओं की मांग की है.