23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में चलायी गोली, कोई हताहत नहीं

फलका : पोठिया ओपी के मुख्य बाजार में गुरुवार को भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने का मामला सामने आया है. गोलीबारी में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना को लेकर पोठिया ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार पोठिया निवासी सुशील […]

फलका : पोठिया ओपी के मुख्य बाजार में गुरुवार को भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने का मामला सामने आया है. गोलीबारी में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना को लेकर पोठिया ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार पोठिया निवासी सुशील यादव के पुत्र विक्की यादव अपने चाचा के जमीन पर घर बना रहा थे.

इसी क्रम में तारकेश्वर गुप्ता व उनकी पुत्री पुष्पा कुमारी ने घर बनाने से रोकने लगी. इसमें दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसी क्रम में पुष्पा कुमारी ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से जान मारने की नियत से गोली चला दी. यह आरोप विक्की यादव ने थाने दिये आवेदन में लगाया है. वहीं विक्की यादव ने कहा है कि गोली मेरे कनपटी के बगल से निकल गयी.

विक्की यादव ने इस मामले को लेकर पिता-पुत्री के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को सरकारी अमीन से मापी किया था. तब मैं उसी जमीन पर घर बना रहा था. सूचना पाते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष रामप्रसाद मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें