कटिहार : बूढ़े-बुजुर्ग, बच्चों या फिर महिलाओं को कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ने जाने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि ट्रेन चढ़ने जाने का रास्ता के मुख्य द्वार एवं पैदल पुल ही है. कई माह पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा घोषणा की गयी थी कि बूढ़े-बुजुर्गों, बच्चों के आने जाने के लिए स्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) की व्यवस्था की जा रही है. इसके निर्माण के लिए स्टेशन बिल्डिंग निर्माण के समय ही जगह छोड़ी गयी थी.
हालांकि इससे पूर्व वैसे यात्री वीआइपी गेट के द्वारा प्लेटफॉर्म तक आना-जाना किया करते थे. जो ऐसे लोगों के लिए सुविधाजनक भी था, लेकिन इनकी सुविधाओं का निर्माण कराये बगैर वीआइपी गेट बंद कर दिया गया. -कहते हैं एसआरपी मामले में एसआरपी जितेंद्र मिश्रा ने कहा वीआइपी गेट को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया गया है.
अवैध वेंडरों का खुलेआम धंधा बिल्कुल बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसे रोकने के लिए बराबर अभियान चलाया जाता है. श्री मिश्रा ने कहा कि ट्रेनों, पैसेंजर के चढ़ने समय होने वाली दिक्कतों को रोकने के लिए कुलियों के लाइसेंस की जांच की जा रही है. अवैध पाये जाने पर कार्रवाई होगी.