मनसाही : प्रखंड क्षेत्र की प्रमुख व्यापारिक फसल आलू की बुआई में लगे किसानों को बीज एवं खाद महंगे मिल रहे हैं. इस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गोभी फसल की पर्याप्त पैदावार और अचानक आवक के कारण आयी मूल्य गिरावट के कारण बेहाल किसानों के लिए महंगे खाद-बीज खरीदने में पसीने छूट रहे हैं.
बाजार में जालंधर के आलू बीज 35 सौ से 4 हजार, ओसिका 25 सौ एवं बंगाल के आलू का बीज 16-17 सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है. किसानों की मानें तो बीज को लेकर प्राय: स्टॉकिस्ट एवं थोक विक्रेताओं की मनमानी चलती है. उधर खाद भी काफी महंगा है. उनके नकली-असली होने का संकट भी अलग है. कुल मिला कर पिछले साल की तुलना में आलू की खेती किसानों के लिए ज्यादा महंगी और जोखिम भरी साबित हो रही है.