कटिहार : सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चुने जाने से कटिहार वासियों व माता-पिता का हृदय बाग-बाग हुआ, हवाई अड्डा निवासी नंदलाल यादव एवं माता कमला देवी के पुत्र श्वेतांशु ने कटिहार की माटी की खुशबू को पूरे देश में फैला दिया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि यूं तो उन्होंने आइआइटी में भी सफलता पायी है, लेकिन देश सेवा भावना में भी सफलता पायी.
देश सेवा भावना ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. लेफ्टिनेंट के पिता व माता ने अपने पुत्र के इस मुकाम तक पहुंचने पर खुशी जतायी है. श्वेतांशु के पिता ने बताया कि देश के आन बान और शान के रक्षा के लिए पुत्र की मानसिकता बचपन से ही देखी जा रही थी. खुद भी वह सेना में कार्यरत थे. इसलिए बच्चों में भी देश प्रेम की भावना प्रगाढ़ थी.
उन्होंने कहा कि कड़ा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर जांबज पुत्र श्वेतांशु ने पासिंग आउट परेड का अंतिम पग पार करते हुए भारतीय सेना का अभिन्न अंग बना. अपने पुत्र को सेना में चयन होने के बाद माता-पिता ने स्वयं बैच लगाया और देश की रक्षा के लिए प्रेरित किया. लेप्टिनेंट बन जाने पर परिवार जन रामबालक यादव, गंगा सागर यादव, रामपति यादव, शिव कुमार यादव, रामानंद यादव, राजेश कुमार यादव, सहित संतोष रजक व अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.