कोढ़ा. हमारा गांव हमारी योजना का पांच वर्षीय श्रम बजट तैयार करने को लेकर प्रखंड स्तर पर 23 टीम बना कर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उदघाटन डीडीसी राधेश्याम साह, कोढ़ा प्रमुख मनोज कुमार ऋषि, बीडीओ अनित कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ‘हमारा गांव हमारी योजना’ के तहत पंचायत के प्रत्येक गांव, गली, मोहल्ले का सर्वे करा कर पांच वर्षीय योजना तैयार कर रही है. यह योजना पांच वर्षों तक चलती रहेगी. योजना के चयन को लेकर 11 सदस्यीय टीम बनायी गयी है. ये लगातार वार्ड के प्रत्येक टोला के लोगों से मिल कर गांव घर की समस्या से अवगत होकर ग्रामीण के साथ बैठक कर ग्रामीण विकास योजना का चयन करेंगे. कृषि, पौधरोपण, पोखर, तालाब, नाला, शौचालय, चबूतरा, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी से जुड़ी योजनाएं चयनित की जायेंगी. प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी ने प्रखंड स्तरीय टीम के सदस्यों को आइपीपीई के कार्यक्रम की जानकारी दी. मौके पर मुखिया राजेश राजन, प्रतिनिधि संजय झा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुखिया जगतनारायण सिंह, धीरेंद्र भगत, सिकंदर आलम, सितेश सिंह, अनूप गुप्ता, प्रियंका शर्मा, राकेश सिंह, अजय कुमार देव, सुशील कुमार सिंह, इंदिरा आवास सहायक, किसान सलाहकार, पीआरएस, विकास मित्र आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों की राय से बन रही काम की रूप-रेखा
कोढ़ा. हमारा गांव हमारी योजना का पांच वर्षीय श्रम बजट तैयार करने को लेकर प्रखंड स्तर पर 23 टीम बना कर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उदघाटन डीडीसी राधेश्याम साह, कोढ़ा प्रमुख मनोज कुमार ऋषि, बीडीओ अनित कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement