Advertisement
ससुराल में मृत मिली विवाहिता, पति सास-ससुर को किया गिरफ्तार
मनसाही : थाना क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के पश्चिम टोला फुलहारा मंडल टोला में रविवार की रात विवाहिता की मौत हो गयी. उधर, मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी और घटना के बाद झूठी जानकारी दी कि आपकी बेटी […]
मनसाही : थाना क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के पश्चिम टोला फुलहारा मंडल टोला में रविवार की रात विवाहिता की मौत हो गयी. उधर, मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी और घटना के बाद झूठी जानकारी दी कि आपकी बेटी की जहर खाने से मौत हो गयी है.
घटना की सूचना पर मृतका के परिजन जब बेटी के घर पहुंचे, तो देखा कि उसकी बेटी ललिता देवी जमीन पर मृत पड़ी थी.
हाथ में पहनी चूड़ी टूट कर जहां-तहां बिखरी थी. ग्रामीणों ने मनसाही पुलिस को सूचना दी. मनसाही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की मां के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया.
मृत ललिता की मां ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दहेज में बाइक व डेढ़ लाख रुपये नहीं देने पर बेटी के पति सरोजित कुमार मंडल, ससुर रविलाल मंडल, सास मलिया देवी ने उनकी पुत्री ललिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के मां के बयान पर पति, ससुर एवं सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को मनसाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
घटना के संबंध में लड़की के परिजनों ने बताया कि ललिता की शादी सरोजित मंडल के साथ प्रेम प्रसंग में सामाजिक स्तर पर डेढ़ पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गयी.
सरोजित कुमार मंडल आये दिन दहेज के रूप में एक बाइक व डेढ़ लाख रुपये की मांग ससुराल पक्ष एवं पत्नी से करने लगा. तंगी के बावजूद लड़की के पिता बोकाई मंडल 30000 रुपये देने को तैयार हुए, मगर ससुराल पक्ष ने लेने से इनकार कर दिया और मुंह मांगा दहेज नहीं मिलने पर ससुराल में ललिता के साथ रोज अत्याचार होने लगा.
रविवार की शाम जब ललिता देवी ने खाना खाया, वैसे ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. मगर ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकलने नहीं दिया और अंत में उसने घर में ही दम तोड़ दिया.
जब देर रात ललिता की मौत हो गयी, तो 3:30 बजे रात में हम लोगों के पास मरने की खबर पहुंचायी गयी. मामले में मृत ललिता की मां माखो देवी के बयान पर पति सरोजित कुमार मंडल, सास मलिया देवी एवं ससुर रवि लाल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ललिता की मां ने बताया कि वह दो माह के गर्भ से थी. उसके पति व सास ने मानवता का सारी हदें पार कर बेटी की हत्या कर दी. एक वर्ष आठ माह पूर्व गांव के सरोजित कुमार मंडल पिता रविलाल मंडल से ललिता ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement