कटिहार : डीजीपी केएस द्विवेदी शनिवार को कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे. कटिहार अतिथि गृह में डीजीपी के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर्र दिया गया. तदुपरांत डीजीपी फ्रेस होकर कटिहार समाहरणालय पहुंचे. वे भागलुपर, दरंभगा आइजी सहित तीन प्रमंडलीय डीआइजी पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा के साथ कटिहार एसपी विकास कुमार, पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, नवगछिया, भागलपुर, बांका के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. सूबे में बढ़ रहे अपराध, तथा अपराध नियंत्रण को लेकर डीजीपी ने कोसी सहित क्षेत्र के आइजी, डीआइजी व पुलिस कप्तान के साथ
Advertisement
बेहतर पुलिसिंग व अपराध पर अंकुश के दिये निर्देश
कटिहार : डीजीपी केएस द्विवेदी शनिवार को कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे. कटिहार अतिथि गृह में डीजीपी के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर्र दिया गया. तदुपरांत डीजीपी फ्रेस होकर कटिहार समाहरणालय पहुंचे. वे भागलुपर, दरंभगा आइजी सहित तीन प्रमंडलीय डीआइजी पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा के साथ कटिहार एसपी विकास कुमार, पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा, अररिया, […]
समीक्षात्मक बैठक की. मीटिंग में इन क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध पर बात हुई. किस जॉन में सर्वाधिक घटनायें घटी है. इन क्षेत्रों में घटित लूट, हत्या, डकैती, दुष्कर्म, महिला के साथ छेड़खानी, जमीनी विवाद में हत्या, दहेज उत्पीड़न में हत्या बैंक रॉबरी, ट्रेन डकैती, ट्रेन में लूटपाट, शराबबंदी जैसी घटनाओं पर उपस्थित पुलिस कप्तान से फीड बैक लिये. घटना किन कारण से हुई तथा उन घटनाओं पर कैसे रोक लगायी जा सकती थी. इन बातों को लेकर भी डीजीपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को बेहतर पुलिसिंग का निर्देश देते हुए कहा कि सूबे के इन क्षेत्रों में विशेषकर अपराध पर अंकुश लगाना बेहद आवश्यक है. ऐसे में पुलिस महकमा एक विशेष रणनीति के तहत व मुस्तैदी के साथ कार्य करें. तब ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को यह भी वार्निंग दी कि हर हाल में इन क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगे जिसके लिए आवश्यक है. थाना में दर्ज कांड संगीन अपराध के मामले में पुलिस अनुसंधान कार्य में तेजी लायें. न्यायालय में समयानुसार चार्जशीट, डायरी सहित अन्य सबूत को प्रस्तुत कर गवाह की. प्रक्रिया में भी सहयोग करें. ताकि न्यायालय सबूत के आधार पर जघन्य कांड के आरोपित के विरुद्ध सजा मुकर्रर कर सकें.
महिला कॉलेज व कोचिंग के समक्ष लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सादे लिवास में तैनात रहेंगे पुलिस पदाधिकारी
डीजीपी एस के द्विवेदी ने बैठक में उपस्थित आइजी, डीआइजी, एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा अहम है. ऐसे में कई आवश्यक निर्देश दिये. जैसे महिला कॉलेज, महिला छात्रावास के आसपास सादे लिबास में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की गश्ती लगायी जायेगी. सरकारी छात्रावास हैं. उनकी बाउंड्री सुदृढ़ करना, उनका एक्सेस कंट्रोल करना और जो प्राइवेट छात्रावास हैं. जहां महिलाओं व छात्राओं को रखते हैं वहां सीसीटीवी अनिवार्य है. वैसे स्थानों पर शीघ्र कैमरा लगायें. जुलाई माह के पहले सप्ताह इस मामले की समीक्षा की जायेगी कि वैसे किन किन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगायी गयी है.
जमीनी विवाद को लेकर थाना स्तर पर लगायी जायेगी जनता दरबार
सूबे में 30 प्रतिशत हत्या जमीनी विवाद को लेकर होती है. जिसे लेकर सूबे के आईजी, डीआईजी सहित सभी पुलिस कप्तान को निर्देशित किया गया है कि थानास्तर पर सीओ की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जमीनी विवाद के मामले को लेकर जनता दरबार (परामर्श सभा ) का आयोजन करें. जिसमें दोनों पक्ष की उपस्थिति दर्ज हो. साथ ही उन मामले में दोनों पक्ष को अल्टीमेटम दे कि जबतक मामले का निष्पाद नही किया जाता तबतक दोनों पक्ष विवादित जमीन पर किसी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे. तदुपरांत दोनों पक्ष के साथ ऑन द स्पॉट वेरिपिकेशन कर दोनों पक्ष में समझौता करायें.
आर्थिक अपराध को लेकर शीघ्र ही होगी साइबर सेल की स्थापना
आर्थिक अपराध एक बहुत ही वाई टर्न है. अभी जो ज्यादातर बिहार के मामले है. आर्थिक अपराध भविष्य का अपराध जरूर है. बहुत बड़ा कल की चुनौती है. मुझे लगता हैं ज्यादा हिस्सा आर्थिक अपराध ही कवर कर लेगी. अभी जो मामले है फ्रॉड के है. उसके लिए हमारी काफी बडी तैयारी हैं. अभी एक तो न पटना में हमारे पास ना साइबर सेल हैं. साइबर पुलिस स्टेशन है. पूरे राज्य मर जो केसेस होते है. उसको हमारा सेल मॉनिटर करता है. नंबर वन, नंबर टू अब इसकी मै एक हरेक जिले में साइबर सेल खोला जायेगा. इसकी स्वीकृति सरकार से हो गयी है. शीघ्र ही इसकी स्थापना प्रत्येक जिले में हो जायेगी.
टॉल फ्री नंबर पर शराब कारोबारी व शराबियों के विरुद्ध कर सकते है शिकायत
बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. बावजूद अगर आपके घर के आसपास शराब बिकती है और मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी है तो ऐसे मामले आप पटना मुख्यालय में टॉल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. अविलंब उक्त मामले में कार्रवाई की जायेगी तथा आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement