13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस की परीक्षा में उलझे रहे परीक्षार्थी, अब गणित विषय को लेकर है टेंशन

कटिहार : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 37 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन भी काफी चहल-पहल रही. हालांकि शुक्रवार को विज्ञान की परीक्षा होने की वजह से छात्र-छात्राओं में थोड़ा तनाव भी दिखा. खासकर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के जवाब में छात्र-छात्रा उलझे रहे. हालांकि परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं ने पेपर अच्छा जाने का […]

कटिहार : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 37 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन भी काफी चहल-पहल रही. हालांकि शुक्रवार को विज्ञान की परीक्षा होने की वजह से छात्र-छात्राओं में थोड़ा तनाव भी दिखा. खासकर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के जवाब में छात्र-छात्रा उलझे रहे. हालांकि परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं ने पेपर अच्छा जाने का दावा भी किया. परीक्षा से निकलने के बाद प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने कई छात्र-छात्राओं से बातचीत की. परीक्षा केंद्र के बाहर निकलने पर अमृत कुमार ने कहा कि साइंस की परीक्षा थी. पेपर अच्छा गया है. पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने की व्यवस्था की गयी है.

परीक्षार्थी जगमोहन गोस्वामी ने कहा कि परीक्षा अच्छी गयी है. शुरू में कुछ ऑब्जेक्टिव सवाल को लेकर चिंता थी. बाद में सभी सवाल को हल कर दिये. जबकि विकास कुमार ने कहा कि साइंस को लेकर उनके मन में संशय था, पर आज की परीक्षा अच्छी गयी है. परीक्षार्थी किशन शर्मा ने कहा कि बोर्ड की ओर से ओएमआर शीट पर पहली बार परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. थोड़ी कठिनाई होती है. पर निर्धारित प्रश्नों के उत्तर दे दिये हैं. परीक्षार्थी प्रियांशु कुमार ने कहा कि साइंस का पेपर अच्छा गया है. शनिवार गणित विषय की परीक्षा है. उसको लेकर थोड़ा टेंशन है. परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर पूजा कुमारी ने बताया कि उसके लिए साइंस थोड़ा कठिन विषय रहा है.

पर परीक्षा अच्छी गयी है. विद्यालय में साइंस विषय के शिक्षक भी नहीं थे. ट्यूशन पढ़ के परीक्षा देने पहुंचे हैं. वही रोजी खातून कहती है कि ओएमआर शीट को भरने में थोड़ी परेशानी होती है. पहली बार इस तरह की व्यवस्था में शामिल हुई है. परीक्षार्थी गजाला खातून ने कहा कि ओएमआर शीट भरने में कुछ समय चला जाता है. विज्ञान विषय के ऑब्जेक्टिव प्रश्न से थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन बाद में हल कर दिया. परीक्षार्थी मोनिका आरती ने कहा कि साइंस विषय की परीक्षा अच्छी गयी है. शनिवार को मैथ की परीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें