12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में पांच घर जले, लाखों की क्षति

सिलिंडर फटने से लगी आग आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में रविवार की शाम लगभग छह बजे आग लगने से पांच घर जल कर पूरी तरह राख हो गया. इस अगलगी में पांच परिवारों का घर जलने के साथ करीब दस लाख से भी ज्यादा रुपये के नुकसान का […]

सिलिंडर फटने से लगी आग
आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में रविवार की शाम लगभग छह बजे आग लगने से पांच घर जल कर पूरी तरह राख हो गया. इस अगलगी में पांच परिवारों का घर जलने के साथ करीब दस लाख से भी ज्यादा रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
मलिकपुर पंचायत के पूर्व समिति जुल्फकार अली ने बताया कि अगलगी की चपेट में आकर मो तज्जमुल, इसहाक आलम, नौशाद आलम, मो रफीक के घर जल गये. इन लोगों का नकदी रुपये सहित जरूरत के कागजात व अनाज सहित सब कुछ जल कर राख हो गया.
सभी अग्निपीड़ित बीपीएल तबके के बताये जा रहे हैं. अग्निपीड़ितों ने रोते बिलखते बताया कि किसी तरह वो अपनी जान बचा कर घर से बाहर निकले. घटना को लेकर आग की तेज लपटों को देख कई बातें हो रही थी. कोई खाना बनाने के दौरान चिनगारी से आग लगने, तो कोई सिलिंडर फटने से आग लगने की बात कह रहा था.
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगलगी की सूचना देने के घंटे भर बाद दमकल पहुंचा, लेकिन उससे पूर्व ही ग्रामीणों ने खुद आग को गांव में फैलने से रोक दिया. अन्यथा कई और घर जल जाते. अग्निपीड़ित अरमान को राख के ढेर में तब्दील देख फफक-फफक कर रो रहे थे.
घटना की सूचना पर सालमारी पुलिस मौके पर पहुंची थी. ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना बीडीओ आजमनगर को दूरभाष से दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में बीडीओ पूरण साह ने राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा और घटना की वास्तविकता से अवगत हुए. बीडीओ साह ने कहा कि अगले दिन सुबह अग्नि कांड के पीड़ितों परिवारों के बीच पहुंच सरकारी स्तर पर मदद दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें