आजमनगर : सालमारी ओपी क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत के हाजीनगर गांव में बुधवार रात अपने घर के बरामदे पर सो रहे अधेड़ मो रशीद की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त घर में पति-पत्नी ही थे. पत्नी घर के अंदर सोयी थी. देर रात जब पत्नी उठी, तो दरवाजा बाहर से बंद था. उसने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर जुटे तब घटना पता चला. घटना की सूचना फैलते ही सुबह मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना को लेकर गांव में जितनी जुबान,
उतनी बातें हो रही हैं. सूचना मिलते ही सालमारी ओपी प्रभारी राजेंद्र उरांव मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मो रशीद ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद लगभग एक वर्ष पूर्व नूर सेवा खातून से दूसरी