कटिहार : आबादपुर थाना क्षेत्र के लालसर ग्राम निवासी ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि उसकी नाबालिग बेटी 75 दिन से लापता है. पुलिस अबतक उसे बरामद नहीं कर सकी है. वह जब भी पुत्री की बरामदगी के लिए थाने जाते हैं तो उन्हें टरका दिया जाता है.
एक अन्य मामले में कुरसेला निवासी ने अपनी 12 वर्षीया पुत्री की बरामदगी को लेकर एसपी से गुहार लगायी. पीड़ित ने बताया कि 29 अगस्त से उसकी पुत्री लापता है. रामपुर रहटा अमन यादव ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है, लेकिन अबतक मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. एसपी ने उपरोक्त मामले में संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावे एसपी के जनता दरबार में सात दर्जन से भी अधिक फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.
जमीन विवाद में मारपीट, दहेज उत्पीड़न, जबरन जमीन घेर लेने के संदर्भ में व बरारी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग ने गांव के ही नसीम पर छेड़खानी व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. पीड़िता ने कहा कि पंचायत में शिकायत करने के बाद भी आरोपित में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया. अंतत: वह थाने पहुंची तो थाने में भी उनकी फरियाद नही सुनी गयी. नसीम की छेड़खानी से तंग होकर वह जनता दरबार में पहुंची है. एसपी ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए बरारी से आये पुलिस पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.