कटिहारः आठ अप्रैल को होने वाले रामनवमी को लेकर जोर-शोर तैयारी चल रही है. जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह व्याप्त है. शहर के यज्ञशाला में रामनवमी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. रामनवमी के दिन आठ अप्रैल को यहां सह निकलने वाली शोभा यात्र की तैयारी को लेकर श्रीयज्ञशाला समिति मानस मंडल की एक बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश महतो ने किया. कार्यक्रम संयोजक केशरदेव शर्मा, भागीरथ अग्रवाल, सुरेश शर्मा, तारकनाथ सिंह, नरेश शर्मा, उमाशंकर मिश्र, रामजी साह, अशोक आनंद, मनीष मंडल, अशोक महासेठ, बिनोद अग्रवाल, भोला साह, भुवनेश्वर पूर्वे, राजू साह, मनोज महतो आदि शोभायात्र की तैयारी में जुटे हुए हैं. यह जानकारी आशीष बलिदानी ने दी है.