जायजा. पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक ने किया ध्वस्त रेल पुल का निरीक्षण, िदये िनर्देश
Advertisement
ध्वस्त पुल के मरम्मत कार्य में लायें तेजी
जायजा. पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक ने किया ध्वस्त रेल पुल का निरीक्षण, िदये िनर्देश बारसोई : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक चाहते राम ने कटिहार गुवाहाटी रेलखंड में बारसोई जंक्शन के आगे सुधानी तेलता स्टेशन के बीच ध्वस्त रेल पुल संख्या 133 का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीआरएम सीपी गुप्ता […]
बारसोई : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक चाहते राम ने कटिहार गुवाहाटी रेलखंड में बारसोई जंक्शन के आगे सुधानी तेलता स्टेशन के बीच ध्वस्त रेल पुल संख्या 133 का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीआरएम सीपी गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए मरम्मती कार्य में तेजी लाने को कहा.
ज्ञात हो की उक्त पुल बाढ़ में ध्वस्त हो गया है. जिस कारण पूर्वोत्तर के सात राज्यों सहित नेपाल, भूटान व तिब्बत का संपर्क भारत के विभिन्न राज्यों से कट गया है. उक्त पुल के मरम्मती का कार्य शनिवार से ही सेना के जवान संभाले हुए हैं. तथा उनका सहयोग हजारों मजदूर व रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं. पुल मरम्मती का कार्य दिन रात हो रहा हैं. पुल नंबर 133 ध्वस्त होने के कारण कटिहार-गुवाहाटी रेल खंड में पिछले 8 दिनों से रेल परिचालन बंद है
. ज्ञात हो कि बाढ़ के कारण कटिहार-गुवाहाटी रेल खंड में बारसोई जक्शन के आगे सुधानी एवं तेलता स्टेशन के बीच पुल नम्बर 133 ध्वस्त हो गया है. यहां बताते चलें कि उक्त पुल अपने जगह सही है. पुल के पास से दक्षिणी छोर पर मिट्टी कट कर बह गई है. जिसके चलते लगभग 30 से 40 मीटर पटरी हवा में झूल रही है. रेल प्रशासन द्वारा पटरी के नीचे बने गड्ढे को पाटने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर रेल कमांडेड मोहम्मद साकिब आदि कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement