कटिहारः जदयू-भाकपा गंठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी डॉ रामप्रकाश महतो ने शुक्रवार को कटिहार लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के समक्ष अपना नामजदगी का परचा दाखिल किया.
परचा दाखिल करने के बाद जदयू प्रत्याशी डॉ महतो व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय डीएस कॉलेज के मैदान से जुलूस निकाला, जो शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए आइटीआइ मैदान पहुंचा. इस दौरान वहां एक सभा हुई, जिसमें डॉ महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में ऐतिहासिक विकास हुआ है, जिसकी सराहना देश-दुनिया में हो रही है.
उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाले व नफरत फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. देश में प्रेम, भाईचारा व सांप्रदायिक सद्भाव के लिए नीतीश को ताकत देना जरूरी है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अहंकार व हुंकार से भारत को नहीं चलाया जा सकता है. मौके पर उद्योग व आपदा प्रबंधन मंत्री लेसी सिंह, मछुआरा आयोग के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री करूणोश्वर सिंह, विश्वनाथ ऋषि, पूर्व विधायक मो सिद्धिक, जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल एवं प्रमोद साहा, डंडखोरा के प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह आदि उपस्थित थे.