आबादपुर : बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र के मालतीपुर ग्राम में एक देवर ने चापाकल से पानी भरने के मामूली विवाद को लेकर अपनी बड़ी भाभी बबली खातून (35 वर्ष) के सिर पर दबिया से तेज प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले में मृतक के पति नुरुल हक ने बताया कि बुधवार की सुबह 6:30 बजे उसकी पत्नी बॉबी खातून चापाकल पर बर्तन धो रही थी. तभी उसका छोटा भाई मो रब्बानी पर वहां आ धमका व चापाकल के उपयोग को लेकर गाली ग्लोज करने लगा.
उसने इसी दौरान दबिया से अपनी भाभी के सिर पर वार कर दिया. पति नुरुल के अनुसार उक्त प्रहार से उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी तथा उसके सिर से खून बहने लगा. इसके पश्चात परिजन घायल महिला को बारसोई स्थित अनुमंडल अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ज्ञात हो कि भाइयों के बीच बंटवारे के पश्चात उक्त चापाकल आरोपित मो रब्बानी के हिस्से आया था. बड़े भाई नुरुल के मुताबिक चापाकल के उपयोग को लेकर आरोपित अक्सर आक्रोशित रहता था. ज्ञात हो कि मामले में मृत के पति के बयान के आधार पर आबादपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने आरोपित मो रब्बानी को हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ जारी है.