कटिहार : एसआरपी उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर जीआरपी थानाध्यक्ष ने चेकिंग अभियान चलाकर नशा खिलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात कटिहार प्लेटफाॅर्म संख्या दो व तीन पर अपराध की योजना बनाते नशा खिलाने वाले गिरोह के सदस्यों ने जीआरपी ने गिरफ्तार किया.
पकड़े गये आरोपितों की पहचान जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कुमार ने मो लुकमान, अबुल नसर के रूप में की. दोनों आरोपित अररिया जिले के जोकीहाट के रहने वाले बताये जाते हैं. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.