12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन की मांग पर की मारपीट, दी धमकी, प्राथमिकी

कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी निवासी संजय सिंह ने अग्रवाल साइकिल कॉरपोरेशन सह हीरो मोटरसाइकिल के प्रोपराइटर विनय अग्रवाल के विरुद्ध परिवाद दायर कराया था. न्यायालय के आदेश पर नगर थाने में विनय अग्रवाल पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित संजय ने आरोप लगाया है कि बकाया वेतन की […]

कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी निवासी संजय सिंह ने अग्रवाल साइकिल कॉरपोरेशन सह हीरो मोटरसाइकिल के प्रोपराइटर विनय अग्रवाल के विरुद्ध परिवाद दायर कराया था. न्यायालय के आदेश पर नगर थाने में विनय अग्रवाल पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित संजय ने आरोप लगाया है कि बकाया वेतन की मांग करने पर उनके साथ मारपीट की गयी व धमकी भी दी गयी. थाने में शिकायत करने पहुंचे तो थाने में भी उनकी नहीं सुनी गयी.

टैक्स लगने पर सैलरी से भरपाई की बात पर दिया था इस्तीफा : पीड़ित संजय सिंह ने अपने बयान में बताया है कि वह अग्रवाल साइकिल कॉरपोरेशन फार्म में वे वर्षों से कार्यरत थे. इधर आरोपित विनय अग्रवाल ने बिक्री कर की कार्रवाई व सेल टैक्स से बचा कर बिहार सहित नेपाल स्थित साइकिल दुकान में ट्रक से माल पहुंचाने का उन्हें जिम्मा सौंपा. लेकिन उन्होंने यह भी बात कह दी कि अगर उक्त माल पर किसी प्रकार का टैक्स लगेगा तो उसकी सैलरी से भरपाई की जायेगी.
इस बात का संजय सिंह ने विरोध किया व गैर कानूनी कार्य व टैक्स विभाग के विपरित काम करने से असमर्थता जतायी. इस पर आरोपित विनय ने उस पर लगातार दबाब बनाये रखा. इस पर संजय सिंह ने उस फार्म में काम नहीं करने का फैसला लेते हुए 13 जुलाई 2016 को उक्त फार्म से इस्तीफा दे
बकाया वेतन की…
दिया व बकाया वेतन, ग्रेच्यूटी, बोनस सहित अन्य बकाया वेतन 3 लाख 78 हजार रुपये की मांग करते हुए कंपनी का मोबाइल विनय अग्रवाल को सौंप दिया. विनय अग्रवाल ने उसे एक सप्ताह बाद आकर रुपये ले जाने की बात कही. अपने बकाये भुकतान को लेकर जब भी प्रोपराइटर विनय अग्रवाल व उनकी पत्नी संजु अग्रवाल से कहते तो वह लोग बकाये राशि का भुगतान करने के लिए टाल मटोल करते.
झूठे मुकदमे में फंसाने की देने लगे धमकी
पीड़ित ने यह भी बताया कि बकाया राशि के भुगतान की जब भी बात की जाती तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जाने लगी. इधर पीड़ित अपने बकाये राशि की भुगतान को लेकर प्रोपराइटर पर लगातार दबाब बनाये रखा था. इस बीच बीते दिन पूर्व संजय सिंह के आवास पर कांड में नामजद किये गये आरोपित में सुमित देवनाथ, पिता गौरांगो देवनाथ, बिंदु कुमार सिंह, पिता धीरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग आये व पीड़ित संजय सिंह व उसके भाई की पिटाई कर दी व कहा कि दोबारा बकाये राशि की मांग की तो तुम लोगों की खैर नहीं. इस बात को लेकर पीड़ित पक्ष सहायक थाना पहुंचा, लेकिन आरोपित पक्ष के प्रभाव के कारण उसकी थाने में नहीं सुनी गयी. इस कारण उसने कटिहार न्यायलय में परिवाद दायर कराया. इसमें पीड़ित ने विनय अग्रवाल, पत्नी संजु अग्रवाल, सुमित देवनाथ व बिंदु कुमार सिंह के विरुद्ध अापराधिक मामला दर्ज कराया. न्यायलय के आदेश पर नगर थाने में कांड दर्ज कर ली गयी है.
3.78 लाख रुपये है बकाया
कोर्ट के आदेश पर अग्रवाल साइकिल कॉरपोरेशन सह हीरो मोटरसाइकिल के प्रोपराइटर पर दर्ज किया गया मामला
13 जुलाई 2016 को दिया था इस्तीफा
न्यायालय के आदेश पर थाने में धारा 420, 406, 323, 504, 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.
निर्मल कुमार यादवेंदु, नगर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें