कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को वीरपुर सुपौल से हेलीकॉप्टर के माध्यम कटिहार जिले के बरारी कुंडी ग्राम के लिए 1:15 बजे अपराह्न में रवाना होंगे. सीएम कुंडीग्राम 1.50 बजे अपराह्न में पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सीएम 1:55 बजे पहुंचेंगे. सीएम यहां 3.05 बजे अपराह्न तक रहेंगे. यहां के बाद सीएम सड़क मार्ग से कटिहार स्टेशन पहुंचेंगे.
कटिहार स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फललन सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. सीएम कुंडीग्राम से 248.16 करोड़ रुपये की लागत से पांच योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डीएम व एसपी स्वयं पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.