12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गावती में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, दो झुलसे

थाना क्षेत्र के कर्णपुरा वगंगापुर में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक महिला व एक युवक झुलस गया.

कर्मनाशा/ दुर्गावती. थाना क्षेत्र के कर्णपुरा वगंगापुर में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक महिला व एक युवक झुलस गया. दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया. मृतक अमरनाथ सिंह ग्राम कर्णपूरा थाना दुर्गावती तथा दया सागर राम ग्राम कुर्रा थाना मोहनिया के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, अमरनाथ सिंह व दया सागर राम मिस्त्री व कई लेबर वर्षा शुरू होने पर गांव के करीब रोड किनारे लगी एक मड़ई में आ गये. इसी बीच आकाशीय बिजली मड़ई पर गिर पड़ी और अमरनाथ और दयासागर की मौत हो गयी तथा कर्णपूरा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह व गंगापुर निवासिनी राजेश्वरी देवी दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी आकाशी बिजली गिर पड़ी. घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस गये. आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीओ सानंद कुमार सहित काफी संख्या में लोग जुट गये. गौरतलब है कि कुर्रा गांव निवासी दयासागर राम मिस्त्री का कार्य करते थे और अपने कई मजदूरों के साथ काम करने कर्णपूरा गये थे. बारिश आने के बाद कई लेबर व मिस्त्री सड़क किनारे लगी मड़ई में चले गये. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और मिस्त्री की मौत हो गयी व अन्य मजदूर भी आकाशीय बिजली की चपेट में आये. लेकिन, वे मामूली रूप से झुलसे गये. और मोहनिया में इलाज करा कर वे घर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें