12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस महीने नष्ट की जायेगी 6542 लीटर शराब

भभुआ सदर : जिले में मद्य निषेध कानून लागू होने के एक वर्ष बीत जाने के बाद अब जब्त शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया में काफी तेजी आयी है. इस महीने जब्त शराब को उत्पाद विभाग द्वारा नष्ट कर दिया जायेगा. इधर, उत्पाद विभाग के अभिलेख के अनुसार, जब्त की गयी शराब के बोतलों […]

भभुआ सदर : जिले में मद्य निषेध कानून लागू होने के एक वर्ष बीत जाने के बाद अब जब्त शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया में काफी तेजी आयी है. इस महीने जब्त शराब को उत्पाद विभाग द्वारा नष्ट कर दिया जायेगा.

इधर, उत्पाद विभाग के अभिलेख के अनुसार, जब्त की गयी शराब के बोतलों का गुणा भाग करने का कार्य काफी तेजी से शुरू है. गौरतलब है कि पकड़ी गयी शराब की बोतलों को नष्ट करने के लिए काफी दिन पहले ही एसपी हरप्रीत कौर ने जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह को पत्र भी भेज दिया था. एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के माध्यम से अब तक देसी व अंगरेजी मिला कर कुल 6542 लीटर शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की बोतलों को जोड़ने के क्रम में 3750 लीटर शराब को बोतलों सहित नष्ट करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है. इधर, नगर थाने की पुलिस भी जब्त शराबों की जोड़ घटाव में जुड़ी हुई है. संभवत: उत्पाद विभाग द्वारा शराब को नष्ट किये जाने के दौरान ही भभुआ थाने में भी जब्त लगभग 50 लीटर शराब की बोतलों को नष्ट कर दिये जाने की संभावना है.

432 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार: बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू की थी. कानून लागू होने के बाद उत्पाद व पुलिस विभाग द्वारा लगातार बिहार की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में शराब के धंधेबाजों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी लगातार अभियान चला कर शराब के धंधे पर रोक लगाये जा रहे हैं. अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2016 से लेकर मई 2017 में उत्पाद व पुलिस विभाग के द्वारा कार्रवाई कर चोरी छिपे शराब के धंधे में संलिप्त 432 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावे शराब की डिलेवरी में वाहनों को भी जब्त किया गया है. इसमें 68 बाइक, 23 कार व जीप, पांच ट्रक, तीन ऑटो को यूपी सीमा व आसपास से शराब के धंधे से जुड़े होने के चलते जब्त किया गया है. इसके अलावे उत्पाद व बिहार पुलिस द्वारा छापेमारी कर 8297.98 लीटर अंगरेजी शराब के अलावा 7828.4 लीटर बियर की बोतलें, 23 हजार किलो महुआ भी जब्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें