Advertisement
दुर्घटनाओं में पांच घायल, दो की हालत गंभीर
भभुआ सदर : गुरुवार को शहर में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में दो खाद व्यवसायी की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में कर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार, […]
भभुआ सदर : गुरुवार को शहर में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में दो खाद व्यवसायी की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में कर उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मनिहारी के रहनेवाले विजय सिंह, पिंटू राय व खनांव के इंदर सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर जिला कृषि कार्यालय में आयोजित खाद बिक्री की मीटिंग में भाग लेने आ रहे थे. रुइयां गांव के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक सवार तीनों खाद व्यवसायी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इंदर सिंह व पिंटू राय की हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
उधर, गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे मुंडेश्वरी दर्शन करने बाइक से जा रहे साला-बहनोई दो युवक कुते को बचाने में शहर के पूर्वी छोर पर स्थित टेढ़वा गोंड के समीप गिर कर घायल हो गये. शाहपुर थाना भोजपुर जिले के सरना निवासी आशु रंजन मिश्रा अपने कुदरा स्थित ससुराल से साला शशिकांत उर्फ बालाजी पाठक के साथ बाइक से मुंडेश्वरी जा रहे थे.
भभुआ-कुदरा सड़क पर स्थित टेढ़वा मोड़ के समीप अचानक आये कुते को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गयी और बाइक के साथ घसीटते चले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डाॅ रजनीकांत द्वारा इलाज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement