Advertisement
लूटकांडों के ”गुरु” चेलवा सहित चार हुए गिरफ्तार
भभुआ कार्यालय/मोहनिया. लगातार लूट की घटनाओं से सहमे मोहनिया अनुमंडल लोगों के लिए राहत की खबर है. मोहनिया, रामगढ़ व दुर्गावती में आधा दर्जन लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले चेलवा गिरोह के सरगना संजीव उर्फ चेलवा सहित चार लुटेरों को यूपी पुलिस ने सैयदराजा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. कैमूर में लूट की […]
भभुआ कार्यालय/मोहनिया. लगातार लूट की घटनाओं से सहमे मोहनिया अनुमंडल लोगों के लिए राहत की खबर है. मोहनिया, रामगढ़ व दुर्गावती में आधा दर्जन लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले चेलवा गिरोह के सरगना संजीव उर्फ चेलवा सहित चार लुटेरों को यूपी पुलिस ने सैयदराजा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. कैमूर में लूट की घटना के बाद बढ़ी पुलिसिया दबिश के कारण उक्त लुटेरा गिरोह यूपी के सैयदराजा क्षेत्र में शरण लिये हुए थे. यूपी पुलिस ने संजीव उर्फ चेलवा के अलावा रामगढ़ के अरुण, गाजीपुर के दुर्गेश व अजीत को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो देसी कट्टे, आधा दर्जन गोलियां व एक बाइक बरामद की गयी है.
यूपी में छिपे हुए थे लुटेरे: कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दुर्गावती, देवहलिया, रामगढ़ पथ पर लगातार हुए दो लूट व व्यवसायी को गोली मारे जाने की घटना के बाद उक्त सड़क पर जहां पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी थी, वहीं, लूटकांड में उक्त गिरोह का नाम सामने आने पर कैमूर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस कारण उक्त लुटेरा गिरोह यूपी के चंदौली, सैयदराजा में पुलिस से बचने के लिए शरण लिए हुए था. इसी बीच सैयदराजा पुलिस ने सोमवार को संजीव उर्फ चेलवा को उसके तीन सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त लुटेरों की गिरफ्तारी की सूचना यूपी पुलिस द्वारा दिये जाने पर मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में एक टीम सैयदराजा पूछताछ के लिए भेजी गयी.
मोहनिया एसडीपीओ की पूछताछ में मोहनिया के डड़वा में औरंगाबाद के पशु व्यवसायी के लूट के दौरान गोली मार कर हत्या किये जाने की बात संजीव उर्फ चेलवा ने स्वीकार की. इसके अलावा मोहनिया थाना क्षेत्र में हुए दो बस लूटकांड दुर्गावती के कस्तरी व्यवसायी को गोली मार कर पैसे व बाइक लूटने, देवहलिया में बाइक लूटकांड व मोहनिया के रामेश्वरम होटल में मोबाइल छिनतई व पचास हजार रंगदारी मांगने की घटनाओं में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. लूट की घटनाओं में संजीव उर्फ चेलवा के साथ गाजीपुर का दुर्गेश व रामगढ़ का अरुण सहयोगी रहा.
कैमूर में हुई लूट में अजीत की संलिप्तता नहीं
पुलिस ने बताया कि अन्य तीन तो कैमूर में हुई लूट में शामिल थे लेकिन चौथे आरोपित अजीत कुमार की संलिप्तता कैमूर जिले में घटित किसी घटना में नहीं पायी गयी. हालांकि, उनसे विस्तृत पूछताछ के लिए कैमूर पुलिस संजीव उर्फ चेलवा सहित सभी लुटेरों को रिमांड पर लेगी.
औरंगाबाद के व्यवसायी से लूट में चेलवा की थी तलाश
एसपी ने बताया कि औरंगाबाद के पशु व्यवसायी से लूट के मुख्य आरोपित संजीव उर्फ चेलवा की लंबे समय से तलाश थी. उस पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जायेगा. रामेश्वरम होटल में मोबाइल छिनतई मामले में डोमन को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं, औरंगाबाद के पशु व्यवसायी के हत्या व लूटकांड में छह लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. संजीव उर्फ चेलवा का भाई भानू सिंह पहले से हत्या के मामले में जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement