29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चेकपोस्टवाली सड़क बदहाल, लग रहा महाजाम

जाम लगने के कारण दिन भर हलकान रह रहे हैं लोग जाम की समस्या की जिम्मेवारी थोप रहे एक-दूसरे पर मोहनिया (शहर) : प्रखंड से गुजरने वाली कोलकाता से दिल्ली लाइफलाइन माने जानेवाली एनएच टू पर पिछले पांच दिनों से महाजाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. प्रतिदिन 1500 से अधिक मालवाहक […]

जाम लगने के कारण दिन भर हलकान रह रहे हैं लोग
जाम की समस्या की जिम्मेवारी थोप रहे एक-दूसरे पर
मोहनिया (शहर) : प्रखंड से गुजरने वाली कोलकाता से दिल्ली लाइफलाइन माने जानेवाली एनएच टू पर पिछले पांच दिनों से महाजाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. प्रतिदिन 1500 से अधिक मालवाहक वाहन गुजरती है. लेकिन, पिछले पांच दिनों से लग रही जाम से वाहन चालक की परेशानी बढ़ गयी है. जबकि, उक्त सड़क से पर्यटन वाहन से लेकर एंबुलेंस वाराणसी के लिए गुजरती है. जाम के कारण मरीजों के साथ शव लेकर जा रहे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
क्या है जाम की मुख्य समस्या : मोहनिया स्थित एनएच टू पर जाम लगने की मुख्य समस्या सड़क बदहाल होना और सेल्स टैक्स के सरवर डाउन होना बताया जाता है. पिछले पांच दिन से जाम की समस्या की जिम्मेवारी एनएचआइ से लेकर सेल्स टैक्स व पुलिस अधिकारी एक-दूसरे पर थोप रहे हैं. लेकिन, इस जाम की जिम्मेवारी लेनेवाला कोई नहीं है. लोग जाम में फंस कर इस गरमी में परेशान हो रहे हैं.
जाम को लेकर एनएचआइ दर्ज करायेगी प्राथमिकी
मोहनिया के चेकपोस्ट पर जाम की समस्या से परेशान एनएचआइ द्वारा सेल्स टैक्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए रूट इंचार्ज ब्रजेश कुमार ने बताया कि यदि जल्द से जल्द जाम पर सेल्स टैक्स कोई उपाय नहीं करता है, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
बरते सावधानी : यदि आप मोहनिया की ओर से वाराणसी के लिए जा रहे हैं तो निश्चित रूप से इस समय जाम में फंस जायेंगे. इसे बचने के लिए आप भभुआ से होकर वाराणसी के लिए गुजरे. क्योंकि, चेकपोस्ट पर बदहाल सड़क व सरवर डाउन के कारण जाम में आप फंस सकते हैं.
कहते हैं एनएचआइ अधिकारी : एनएचआइ के अधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि सेल्स टैक्स की वजह से जाम लग रहा है. इनका आये दिन लिंक फेल रहता है. टूटी सड़क के कारण जाम पिछले पांच दिनों से लग रहा है. इस मामले में सेल्स टैक्स के वरीय अधिकारी से बातचीत की गयी है. नहीं जाम हटता है तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
क्या कहते है चेकपोस्ट अधिकारी : इस संबंध में चेकपोस्ट अधिकारी ने बताया कि एनएचआइ द्वारा जगह-जगह कार्य कराया जा रहा है. कई जगहों पर सिंगल रूट किया गया है. चेकपोस्ट से जाम नहीं लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें