भभुआ नगर : सर, पंचायत सचिव नियोजन पत्र देने में आनाकानी कर रहे बार-बार गुहार लगाने के बावजूद हर बार झूठा आश्वासन देते हैं, जबकि मेरे सभी प्रमाणपत्र सही है. अपनी समस्या की फरियाद लेकर मंगलवार को मोहनिया प्रखंड के मुजान गांव की नूर अफसाना खातून डीएम से मिलने पहुंची. उसने अपने
आवेदन में बताया कि उर्दू पंचायत नियोजन कैंप में 18 नवंबर को ग्राम पंचायत कल्याणपुर में नियोजन के दौरान शामिल हुई. मेरा नियोजन उर्दू सामान्य सीट पर पंचायत सचिव बनारसी राम द्वारा किया गया. मेरे सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ टीइटी का मूल प्रमाणपत्र भी जमा करा लिया गया व सचिव ने मौखिक रूप से कहा कि अगले दिन नियोजन पत्र दे दिया जायेगा. लेकिन, ढाई माह बीत गये मगर, सचिव ने अब तक नियोजन पत्र नहीं दिया. युवती ने डीएम से न्याय की गुहार लगायी.