13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से दो घायल

रामपुर : सबार थाने के सबार गांव में मंगलवार को घर के आगे बैठे लोगों को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों के नाम भोदू पासवान के पुत्र विजय पासवान (32) व पत्नी चंदरमी देवी(62 वर्ष) बताये गये हैं. निजी क्लिनिक में उनका […]

रामपुर : सबार थाने के सबार गांव में मंगलवार को घर के आगे बैठे लोगों को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों के नाम भोदू पासवान के पुत्र विजय पासवान (32) व पत्नी चंदरमी देवी(62 वर्ष) बताये गये हैं. निजी क्लिनिक में उनका इलाज कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें रोहतास के चेनारी में भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर तेज गति से आ रहा था. ट्रैक्टर को मोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर घर की तरफ चला गया और दोनों को धक्का मार दिया. इस घटना में दो अन्य लोग बाल-बाल बच गये. ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग निकला.
ट्रैक्टर पर ग्रामीणों ने किया कब्जा : घटना की खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त करना चाहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि अगर ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में चला जायेगा, तो ट्रैक्टर मालिक उसे छुड़ा लेगा, इसलिए वे ट्रैक्टर पुलिस के हवाले नहीं करेंगे. ग्रामीणों के गुस्से को देख पुलिस बैरंग लौट आयी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. ट्रैक्टर को भी कब्जे में लेने दिया गया. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें