नोटबंदी को बताया आर्थिक गुलामी
भभुआ : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महिला संगठन द्वारा नोटबंदी को ले सोमवार को समाहरणालय के सामने थाल पीटो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सरफराज आलम ने की. पर्यवेक्षक संतोष पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी किये जाने से देश आर्थिक गुलामी की ओर अग्रेसर हो रहा है. समाज का हर वर्ग इस तुगलकी फरमान से त्रस्त है, वहीं बैंकों व एटीएम से पैसे निकालने के लिए कई लोगों को जान भी गवानी पड़ी.
साथ ही पैसे के अभाव में अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने कहा कि नोटबंदी से महिलाओं का भी बुरा हाल हो गया है. महिलाओं द्वारा आवश्यक कार्य के लिए रखे गये पैसे नोटबंदी के कारण बैंक से निकल नहीं पा रहे हैं. थाल पीटो कार्यक्रम के दौरान सीमा देवी, शांति देवी, संजय सिंह, जयप्रकाश यादव, तारकेश्वर सिंह सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे.