Advertisement
शौचालय नहीं बना, तो रुकेगा फंड
रामपुर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ मनोज कुमार ने बैठक की. बीडीओ ने कहा कि रामपुर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करना है़ इसमें ग्रामीणों की मदद जरूरी है़ हर हाल में 18 मार्च तक रामपुर प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का शपथ लें. हर जिला, प्रखंड व […]
रामपुर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ मनोज कुमार ने बैठक की. बीडीओ ने कहा कि रामपुर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करना है़ इसमें ग्रामीणों की मदद जरूरी है़ हर हाल में 18 मार्च तक रामपुर प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का शपथ लें. हर जिला, प्रखंड व पंचायत खुले में शौच मुक्त हो रहा है. इसमें कोताही नहीं बरते. 31 जनवरी तक भीतरीबांध, जलालपुर, पसाई, बड़कागांव व सबार इन पांच पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का उक्त पंचायत के मुखिया, बीडीसी, सरपंच आदि को निर्देश दिया गया.
बीडीओ ने कहा कि अगर पांच जनवरी तक सभी पंचायतों में शौचालय निर्माण का काम चालू नहीं कराया गया तो उस पंचायत का विकास राशि आदि का फंड रोक दिया जायेगा. इसके बाद छह जनवरी से शौचालय निर्माण के लिए सभी पंचायतों को नोटिस भेजा जायेगा. जिस पंचायत द्वारा निश्चित तिथि तक अपने पंचायत को खुले में शौचमुक्त नहीं कराया गया, तो उक्त पंचायत के मुखिया, बीडीसी, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच पर पंचायती राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत कर्तव्य के निर्वहन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सड़कों पर खुले में शौच करनेवालों पर कार्रवाई करें. जिस पंचायत के सड़कों पर खुले में शौच किया जा रहा है, तो वहां के जनप्रतिनिधि से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. मौके पर रविशंकर बिहारी, धर्मेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, उपप्रमुख नथुनी पासवान, फकरुद्दीन अंसारी, सुनील यादव, पेड़ा सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement