रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के कामसा थाना क्षेत्र के बलारा गांव में विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई़ इसमें सुनील कुमार दत्त उर्फ लालू की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है़ सुनील की मौत इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में शनिवार की सुबह हो गयी. सुनील की मौत की खबर जैसे ही बलार गांव पहुंची, वैसे ही परिजन आक्रोशित हो गये. कासमा पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस के जवानों के साथ-साथ प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश रविदास को आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और गांव से खदेड़ दिया. पथराव की घटना से पुलिस इनकार कर रही है.
एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि सुनील की मौत के बाद परिजन आक्रोशित थे,लेकिन पथराव जैसी कोई घटना नहीं घटी है. जानकारी के अनुसार बलार गांव में मंदिर के समीप के एक प्लाॅट पर जितेंद्र भूषण व संजय कुमार के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार को दोनों पक्ष के लोग भिड़ गये थे. इस घटना में दोनों पक्षों से एक महिला सहित छह लोग जख्मी हुए थे़ जितेंद्र भूषण के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सुमित सिंह, संजय कुमार सिंह,अमित सिंह,सुमन सिंह और संजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में जितेंद्र भूषण,नंद किशोर, शंभु निराला,सुनील दत्त को आरोपित बनाया गया था.
पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है़ गांव के माहौल को खराब होते देख एसडीपीओ पीएन साहू, इंस्पेक्टर राज कुमार, महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी,सलैया थानाध्यक्ष दिलीप मांझी, रफीगंज थानाध्यक्ष संजय सिन्हा पहुंचे थे़ मृतक के परिजन दुलारी देवी, श्रुति कुमारी, लालती देवी,सोनी कुमारी,अमृता देवी का कहना था कि कासमा पुलिस ने अभियुक्तों को जानबूझ कर छोड़ दिया. देर शाम तक बलार गांव पुलिस छावनी में तब्दील था़