12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होर्डिंग्स से जदयू के जिलाध्यक्ष के फोटो नदारद !

इस कदम को जदयू में गुटबंदी से जोड़ कर देख रहे हैं लोग भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर पूरा भभुआ शहर होर्डिंग्स, पोस्टरों एवं बैनरों से पटा हुआ है, लेकिन शहर में लगाये गये कई होर्डिंग्स व पोस्टरों में जदयू के मौजूदा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रमोद […]

इस कदम को जदयू में गुटबंदी से जोड़ कर देख रहे हैं लोग
भभुआ कार्यालय : निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर पूरा भभुआ शहर होर्डिंग्स, पोस्टरों एवं बैनरों से पटा हुआ है, लेकिन शहर में लगाये गये कई होर्डिंग्स व पोस्टरों में जदयू के मौजूदा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रमोद सिंह का ही फोटो गायब है. पोस्टरों से उनका नाम गायब होना जदयू के अंदर चल रही गुटबाजी की ओर इशारा कर रहा है. साथ ही उक्त होर्डिंग में खास बात यह भी है कि लगभग सभी होर्डिंग में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य को जगह दी गयी है. दरअसल, 23 दिसंबर को निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर आ रहे हैं.
उनके कैमूर आगमन पर जदयू नेताओं द्वारा शहर के लगभग हर चौक-चौराहे एवं मुख्यमंत्री का काफिला जिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, उन क्षेत्रों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर एवं बैनर लगाये गये हैं, लेकिन लगाये गये बड़े-बड़े होर्डिंग से जिलाध्यक्ष का फोटो ही गायब कर दिया गया है. होर्डिंग में नीतीश कुमार के अलावे शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, आरसीपी सिंह, प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला सहित प्रदेश महासचिव हरिद्वार पांडेय व पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य तक को जगह दी गयी है.
जिले में नीतीश कुमार के आगमन पर जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं. किसी भी होर्डिंग पोस्टर व बैनर में जिलाध्यक्ष का फोटो होना जरूरी एवं पार्टी की एकजुटता को दर्शाता है, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन पर लगाये गये होर्डिंग व पोस्टर से मौजूदा जिलाध्यक्ष का फोटो को जगह न देना एवं पूर्व जिलाध्यक्ष के फोटो को जगह देना, कहीं न कहीं पार्टी में जिलास्तर पर चल रही गुटबाजी की ओर इशारा कर रहा है, हालांकि इसे लेकर कोई भी खुल कर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस बाबत जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह से पूछे जाने पर कहा कि पार्टी के अंदर गुटबंदी या विरोध नहीं है. पार्टी मिल जुल कर काम कर रही है. जहां तक होर्डिंग में फोटो नहीं रहने की बात है, तो इसे कुछ लोगों की बचकानी हरकत ही कही जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें