मोहनिया नगर : एनएच टू पर पटना मोड़ के समीप खड़ी गाड़ियों को मुख्यमंत्री के आवागमन को लेकर हटाया गया. क्षेत्र में सबसे अधिक दुर्घटना पटना मोड़ के समीप ही होती है़ यहां सड़क के किनारे बने लाइन होटल व ट्रांसपोर्टरों के द्वारा ट्रकों को रोड पर ही खड़ा कर दिया जाता है़ इसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं. अब तक कइयों की जानें जा चुकी हैं.
इस मामले को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है़ मुख्यमंत्री के आवागमन की सूचना पर एनएचआइ के अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ एनएच दो पर खड़ी गाड़ियों को हटाया़ एसआइ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एनएचआइ के अधिकारियों के द्वारा गाड़ियों को हटवाने के लिए मदद मांगी गयी है़ इस मामले में एनएचआइ की गाड़ी अलाउंस भी कर रही है.