Advertisement
नाराज छात्रों ने डीइओ से की गुरुजी की शिकायत
भभुआ नगर : सरकार स्कूलों के गुरुजी के कारनामे आये दिन चर्चा में रहते हैं. स्कूल संचालन में अनियमितता और संचालित योजनाओं के घालमेल की शिकायतें भी रोज देखने व सुनने को मिलती है. ताजा मामला मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना का है जिसमें परिभ्रमण के नाम पर गुरुजी ने सरकारी मद के पैसे से अपने […]
भभुआ नगर : सरकार स्कूलों के गुरुजी के कारनामे आये दिन चर्चा में रहते हैं. स्कूल संचालन में अनियमितता और संचालित योजनाओं के घालमेल की शिकायतें भी रोज देखने व सुनने को मिलती है.
ताजा मामला मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना का है जिसमें परिभ्रमण के नाम पर गुरुजी ने सरकारी मद के पैसे से अपने पूरे परिवार को ही टूर पर ले गये. इस बात से आक्रोशित स्कूल के छात्र बुधवार को डीइओ रामराज प्रसाद से मिले और शिकायत की. छात्रों का कहना था कि स्कूल के प्रधानाध्यापक शहनवाज अंसारी 13 नवंबर को स्कूल को टूर पर ले गये मगर परिभ्रमण पर स्कूल के छात्रों को न ले जा कर अपने परिवार के सदस्यों को ले गये. हेडमास्टर द्वारा अपने सास, ससुर, भाई, बहन आदि को टूर पर ले गये.
हमलोगों ने जब इसकी शिकायत की तो हमें डांट कर भगा दिया गया. कहते हैं कि मैं इसी गांव का रहनेवाला हूं, मे रा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. छात्रों ने आगे बताया कि हेडमास्टर स्कूल संचालन में भी मनमाना रवैया अपनाते हैं. छात्रों ने डीइओ से उक्त हेडमास्टर को इस स्कूल से स्थानांतरित किये जाने की मांग की. इस संबंध में डीइओ रामराज प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी और सत्यता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान मनोज पासवान, हनुमान पांडेय, मो. कौशर अंसारी, मो. मुर्तजा अंसारी, अनुज कुमार यादव आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement