Advertisement
अफसरों ने कहा : चंडेस शौचालय घोटाला मामले में पक्षपात का आरोप बेबुनियाद
शिकायतकर्ता व आरोपित के समक्ष हो रही है जांच नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के चंडेस पंचायत में शौचालय घोटाला के लगाये गये आरोप की जांच कर रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशोर आनंद एवं ग्रामीण विकास के अमितेष तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया पक्षपात का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. उन्होंने […]
शिकायतकर्ता व आरोपित के समक्ष हो रही है जांच
नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के चंडेस पंचायत में शौचालय घोटाला के लगाये गये आरोप की जांच कर रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशोर आनंद एवं ग्रामीण विकास के अमितेष तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया पक्षपात का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि बुधवार को अपराह्रन में शिकायतकर्ता एवं आरोपी दोनों लोगों को जांच का समय दिया गया था. पहले से इसकी सूचना फोन पर भी दी गयी थी. निर्धारित समय पर हमलोग पंचायत भवन में पहुंचे और शिकायतकर्ता एवं आरोपी दोनों पक्ष के लोगों को एक कमरे में बुला कर शौचालय निर्माण से संबंधित लाभुकों के बयान, हस्ताक्षर, गवाहों के हस्ताक्षर लिये गये हैं.
मौजूदा मुखिया जयप्रकाश राय से शौचालय निर्माण से जुड़े सभी कागजात कैशबुक एवं चेकबुक भी ले लिया गया है. इस पूरे जांच की वीडियोग्राफी की गयी है. वहीं जांच वाले स्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. घोटाले के हर बिंदु की गंभीरता से जांच की जा रही है. बुधवार के पहले भी तीन बार शिकायतकर्ता एवं आरोपियों को जांच के लिए भभुआ बुलाया गया था गत बुधवार को जांच के दौरान कुछ लोग चाहते थे कि जांच न हो और अधिकारी वहां से भाग जाये. इसके लिए पंचायत भवन के बाहर कुछ लोगों द्वारा आपस में हंगामा भी किया गया लेकिन, जांच का कार्य बाधित नहीं हुआ लोगों के तरफ से लगाया गया पक्षपात का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है. जांच रिपोर्ट आने पर सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement