भभुआ(नगर) : लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर मतदान दल गठित करने को लेकर अब तक कर्मचारियों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी कार्यालय प्रधानों के वेतन पर रोक लगा दी है.
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में मतदान दल गठित करने के लिए प्रपत्र 1 व 2 में केंद्र व राज्य सरकारों के कार्यालयों के कर्मचारी की सूची की मांग की गयी थी, लेकिन,अभी तक कई कार्यालयों से जिला स्थापना शाखा को कर्मचरियों की सूची नहीं भेजी गई है. इसको लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले जिले के कार्यालयों को चिह्न्ति कर केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के कार्यालयों को पत्र भेजा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि गत 20 जनवरी तक सभी कार्यालयों को कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक सूची नहीं उपलब्ध कराने वाले कार्यालय प्रधानों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही, कार्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे कर्मचारियों की सूची 14 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि सभी कार्यालयों को संबंधित प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही, इसे कैमूर की वेबसाइट से भी प्राप्त किया जा सकता है.