Advertisement
ग्रामीणों ने हेडमास्टर की शिकायत डीइओ से की
भभुआ (नगर) : सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों की मनमानी अक्सर सुनने को मिल रही हैं. हीं छात्रवृत्ति के रुपये नहीं वितरण करने, तो कहीं एडमिशन के नाम पर एकस्ट्रा रुपये वसूलने. ताजा मामला कुदरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सकरी का है. सोमवार को यहां के कई ग्रामीण व अभिभावक स्कूल के हेडमास्टर द्वारा छात्रों […]
भभुआ (नगर) : सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों की मनमानी अक्सर सुनने को मिल रही हैं. हीं छात्रवृत्ति के रुपये नहीं वितरण करने, तो कहीं एडमिशन के नाम पर एकस्ट्रा रुपये वसूलने. ताजा मामला कुदरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सकरी का है. सोमवार को यहां के कई ग्रामीण व अभिभावक स्कूल के हेडमास्टर द्वारा छात्रों से एक्स्ट्रा रुपये वसूलने का आरोप लगाते हुए इस दिशा में कार्रवाई की मांग की.
अभिभावक रविशंकर पाल, कन्हैया माली, विजय कुमार आदि ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर प्रेमप्रकाश पांडेय मनमाने तरीके से स्कूल का संचालन कर रहे. छात्रवृत्ति के रुपये भी कई बच्चों को नहीं दिये गये. इतना ही नहीं एडमिशन के नाम पर भी छात्रों से रुपये वसूले जाते हैं. इसकी जांच कुदरा बीइओ द्वारा भी की जा चुकी है. अभिभावकों ने बताया कि हेडमास्टर की मनमानी से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में डीइओ रामराज प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर पर लगाये गये आरोपों की जांच करायी जा चुकी है. जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया जा रहा है. मामले में सत्यता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement