घर पर नहीं था परिवार का कोई सदस्य
पुसौली : कुदरा थाना के अजगरा गांव में सोमवार की दोपहर में एक महिला ने आग लगा आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.
महिला आशा देवी नागेश्वर सिंह कुशवाहा की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 12 बजे घर पर महिला अकेली थी. घर का दरवाजा अंदर से बंद कर के अपने शरीर पर केरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगा ली और घर में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने देखा कि घर के अंदर धुंआ उठ रहा है. इसके बाद किसी तरह घर में घुस कर देखे, तो महिला जल गई थी और बच्चे दूसरे कमरे में रो रहे थे.
इसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि सूचना पर पुलिस जांच के लिए उक्त गांव में पहुंची थी. शव को कब्जे में कर भभुआ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जब महिला ने आत्महत्या की, तो उस समय घर पर कोई नहीं था. उसके पति नागेश्वर सिंह कुशवाहा मिर्जापुर गये थे. महिला घर पर अकेली थी. उसके दो बच्चे हैं. एक 22 दिन का है, तो दूसरा डेढ़ साल का. मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.