12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरब पोखरे के पास बिना बारिश के ही बीच सड़क पर बना तालाब

बदहाली. सालों भर सड़क पर रहता है जलजमाव, होती है परेशानी शहर के पूरब पोखरे के आगे स्थित महादेव मुहल्ले के बीच से भभुआ से कुदरा और रामपुर जानेवाली मुख्य सड़क पर पूरे वर्ष तालाब सा नजारा दिखता है. जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने के चलते साल भर सड़क पर ही नालियों का […]

बदहाली. सालों भर सड़क पर रहता है जलजमाव, होती है परेशानी
शहर के पूरब पोखरे के आगे स्थित महादेव मुहल्ले के बीच से भभुआ से कुदरा और रामपुर जानेवाली मुख्य सड़क पर पूरे वर्ष तालाब सा नजारा दिखता है. जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने के चलते साल भर सड़क पर ही नालियों का पानी इकट्ठा होता है.
भभुआ (सदर) : दरा व रामपुर क्षेत्रों से आनेवाले लोग जब शहर के पूर्वी सीमा पर स्थित प्रवेश द्वार पर पहुंचते हैं, तो एकबरगी उन्हें अपने वाहनों का ब्रेक लगाना पड़ता है, क्योंकि शहर के प्रवेश द्वार स्थित बीच सड़क पर काफी दूर तक तालाब सा नजारा दिखता है. लोग भी चक्कर में पड़ जाते हैं कि आखिर यह शहर में जाने की मुख्य सड़क है या पानी का तालाब.
नाली का निर्माण नहीं होने से सालों भर जमा रहता है पानी
उक्त स्थान पर कभी भी जाएं वहां पानी का जमाव हरवक्त दिखेगा. इसका मूल कारण है कि गांव से आये लोगों द्वारा मकान का निर्माण तो करा लिया गया, लेकिन घर से निकलने वाले पानी की निकासी यानी नाली का कोई प्रबंध नहीं करते हुए घर से निकले पानियों का मुंह मुख्य सड़क की ओर कर दिया गया. अब घरों से निकल रहा दिन भर का पानी सड़क पर ही इकट्ठा होता है.
बरसात के बाद नाली निर्माण की योजना
शहर से हट कर बसे उक्त स्थान पर नगर पर्षद द्वारा पहले जल निकासी की व्यवस्था का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन वहां रहनेवाले लोगों द्वारा जल निकासी की कोई सुदृढ़ व्यवस्था नहीं किए जाने के चलते नप को निकासी कार्य से रोक दिया गया. हलांकि उक्त स्थान पर जलजमाव की समस्या से बरसात बाद निजात मिलने की संभावना है. नगर पर्षद सभापति बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि जलजमाव व नाली की समस्या को देखते हुए पूरब पोखरा से नदी तक नाला निर्माण की योजना तैयार है बस स्वीकृति मिलते ही उस पर कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
जान जोखिम में डाल कर आते-जाते हैं लोग
पूरे वर्ष पूरब पोखरा बस पड़ाव के पास बीच सड़क पर जलजमाव रहने से वह स्थान काफी खतरनाक हो चला है. क्षतिग्रस्त और गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क पर भारी जल जमाव के बीच बड़े वाहन या फिर कार जीप जैसे-तैसे पार हो जा रहे हैं, लेकिन बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को सड़क से हट कर लगभग जमीन से सटे रखे ट्रांसफॉर्मर के बीच से निकल कर आगे की ओर जाना पड़ता है, जो काफी जोखिम भरा होता है. महिलाओं के साथ रहे बाइक सवारों को तो और भय बना रहता है कि कहीं थोड़ी सी भी गड़बड़ हुई तो काफी जोखिम हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें