13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सफाई व्यवस्था पर भड़के पार्षद, धरने की चेतावनी

कहा-सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च, पर सफाईकर्मियों को झाड़ू तक उपलब्ध नहीं भभुआ (सदर) : शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि सफाई कर्मियों के पास झाड़ू और बेलचा जैसे छोटे संसाधन तक मौजूद नहीं हैं. नगर पर्षद की कुव्यवस्था व अधिकारियों की कार्यशैली […]

कहा-सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च, पर सफाईकर्मियों को झाड़ू तक उपलब्ध नहीं
भभुआ (सदर) : शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि सफाई कर्मियों के पास झाड़ू और बेलचा जैसे छोटे संसाधन तक मौजूद नहीं हैं. नगर पर्षद की कुव्यवस्था व अधिकारियों की कार्यशैली से आजीज अब नगर के पार्षद भी विरोध में आ गये हैं.
शहर की रूपरेखा तय करनेवाली सशक्त स्थायी समिति में शामिल पार्षदों ने नगर पर्षद के अधिकारियों के मनमाने रवैये व शहरी समस्या पर बरती जा रही लापरवाही पर मोरचा खोल दिया है और कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर शहर की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी, तो सभी सदस्य धरना व अनशन पर मजबूर हो जायेंगे.
नगर विकास विभाग व डीएम को पत्र भेजने वाले पार्षदों में शामिल व नप के पूर्व उपाध्यक्ष अमजद अली का कहना है कि शहर में प्रतिवर्ष नगर पर्षद द्वारा 80 लाख से अधिक रुपये केवल शहर की सफाई व्यवस्था पर खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है कि सफाई कर्मियों के पास झाड़ू, टोकरी या बेलचा नहीं है. कुछ पार्षदों का आरोप है कि नगर पर्षद अधिकारी शहर की समस्या पर ध्यान न देते हुए अपनी मनमानी पर उतरे गये हैं.
उनका कहना है कि प्रतिदिन अखबारों में नगर पर्षद की शिकायत वाली खबरों से जनता के साथ-साथ पार्षदों की भी छवि धूमिल हो रही है. समिति के एक अन्य सदस्य विजय तिवारी ने आरोप लगाया है कि नगर पर्षद के पास कचरा उठाव के लिए आठ मैजिक वाहन हैं, लेकिन पिछले वर्ष चार मैजिक से चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली थी.
अब बैटरी नहीं होने के चलते चार मैजिक एक साल से नगर पर्षद परिसर में खड़े हैं. वह भी तब जबकि चोरी गये वाहनों के बैटरी की रकम नगर पर्षद द्वारा नगर पर्षद कार्यालय के रात्रि प्रहरी के वेतन से कटौती करते हुए वसूल ली गयी है. उनका कहना है कि शहर की लचर व्यवस्था से बड़े अधिकारी भी आजीज आ चुके हैं. इसलिए अगर एक हफ्ते के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं की जाती है, तो सभी पार्षद धरना व अनशन पर बैठ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें