10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले भी हुई कार्रवाई, लेकिन नहीं बदले हालात

एेसा नहीं है कि भभुआ व मोहनिया को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पहली बार रणनीति बनायी जा रही है.इसके पहले भी कई बार रणनीति तैयार कर कार्रवाई की गयी, लेकिन चंद दिनों के बाद हालात ज्यों के त्यों हो जाते हैं. हाल के एक दशक में हुई कार्रवाई पर नजर डाले, तो वर्ष […]

एेसा नहीं है कि भभुआ व मोहनिया को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पहली बार रणनीति बनायी जा रही है.इसके पहले भी कई बार रणनीति तैयार कर कार्रवाई की गयी, लेकिन चंद दिनों के बाद हालात ज्यों के त्यों हो जाते हैं. हाल के एक दशक में हुई कार्रवाई पर नजर डाले, तो वर्ष 2014 व 15 में तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार सिंह ने शहर को अतिक्रमण व जाम से मुक्त कराने के लिए व्यापक तैयारी के साथ कार्रवाई की थी और उसका असर भी कुछ दिनो तक भभुआ शहर में दिखा था. लेकिन, कुछ महीनों बाद उनके जाने के साथ ही हालात ज्यों के त्यों हो गये. उस वक्त भभुआ के सभी फुटपाथों का पक्कीकरण करा दुकानदारों को उनके नाम से जगह का आवंटन किया गया था.
तैयार होगी कार्ययोजना
शहर में जाम प्रतिबंधित जगहों पर बेतरतीब तरीके से दुकान लगाये जाने से लग रहा है. इस जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस व नगर पर्षद के अधिकारियों के साथ शक्रवार को बैठक बुलाई गयी है और इसमें जाम व अतिक्रमण को हटाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जायगी व उसके तहत निरंतर अभियान चला कार्रवाई की जायेगी.
राजेश्वर प्रसाद सिंह, डीएम
जाम पर नियंत्रण के लिए बनी है टीम
मोहनिया व भभुआ शहर में जाम न लगे इसके लिए भभुआ में एएसपी जगन्नाथ रेड्डी व मोहनिया में एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश जारी किया है. साथ ही डीएम से दंडाधिकारी की मांग भी की है. इस पर व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की जायेगी.
हरप्रीत कौर, एसपी
भभुआ के गर्ल्स हाइस्कूल रोड में लगता है सबसे ज्यादा जाम
भभुआ में सबसे ज्यादा जाम गर्ल्स हाइस्कूल जानेवाले रोड में सब्जी दुकानदारों द्वारा बेतरतीब तरीके से ठेले सड़क पर ही लगाये जाने के कारण रास्ते से साइकिल का भी गुजरना मुश्किल होता है.
2014-15 में सब्जी विक्रेताओं के लिए उसी रोड में मार्केट बनाये गया. वहां सब्जी विक्रेताओं को उनके नाम से जगह भी आरक्षित किये गये थे. वहां कुछ दिन सब्जी विक्रेताओं ने दुकान भी लगाये, लेकिन डीएम के जाते ही सब्जी विक्रेता अपनी पुरानी जगह पर आ गये. यही हाल मोहनिया का भी हुआ. सब्जी विक्रेता चांदनी चौक पर स्टूवरगंज में दुकान न लगाये इसके लिए सब्जी मंडी बनायी गयी. कई बार कार्रवाई हुई. ईंट, पत्थर व गोली तक चले. कुछ दिनों तक वहां भी लोगों को जाम व अतिक्रमण से निजात मिली.
लेकिन कुछ ही दिनों बाद हालात ज्यों के त्यों हो गये. एकबार फिर डीएम व एसपी के द्वारा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है, लेकिन देखना यह है कि इस बार नतीजा क्या होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें