Advertisement
अब डिग्री लेनेवाले ही खोल पायेंगे खाद-बीज की दुकान
भभुआ (नगर) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) अब खेती-बाड़ी के दुकानदारों को हाइटेक बनाने की कवायद में है. इसके तहत अब कृषि व विज्ञान में स्नातक व्यक्ति ही उर्वरक, कीटनाशक व बीज की दुकान खोल सकेंगे. केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए बकायदा राज पत्र भी जारी कर दिया गया है. आत्मा के उपनिदेशक नवीन […]
भभुआ (नगर) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) अब खेती-बाड़ी के दुकानदारों को हाइटेक बनाने की कवायद में है. इसके तहत अब कृषि व विज्ञान में स्नातक व्यक्ति ही उर्वरक, कीटनाशक व बीज की दुकान खोल सकेंगे. केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए बकायदा राज पत्र भी जारी कर दिया गया है. आत्मा के उपनिदेशक नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था में स्थानीय अप्रशिक्षित डीलर किसानों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं. अब आगे देशी डिप्लोमाधारी ही खाद, बीज व कीटनाशक की दवा की बिक्री कर सकेंगे.
कृषि विज्ञान केंद्र में चलेगा कोर्स
इस पाठ्यक्रम को चलाने के लिए आत्मा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है. इसकी देख रेख में देशी कोर्स चलेगा. इनपुट डीलरों की सूची जिला कृषि पदाधिकारी आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को उपलब्ध करायेंगे. उसके बाद आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर इनपुट डीलरों के लिए पाठशाला चलायेंगे. हालांकि सरकार के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान में स्नातक लोगों को देशी पाठ्यक्रम की जरूरत नहीं होगी.
किया जायेगा प्रोत्साहित : आत्मा के उपनिदेशक नवीन कुमार ने बताया कि अप्रशिक्षित डीलरों को इस कोर्स से जोड़े जाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा. आने वाले दिनों में कृषि सामग्री अवैध रूप से बेचनेवालों पर कार्रवाई भी की जायेगी. पाठ्यक्रम की रूपरेखा को लेकर तैयारियां चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement