Advertisement
प्रोत्साहन के रुपये लेने नहीं पहुंचे अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स
भभुआ(नगर) : वर्ष 2015 मे इंटरमीडिएट परीक्षा मे प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स की प्रोत्साहन राशि अबतक विभाग में पड़ी हुई है. जिला अल्पसंख्यक विभाग के बार- बार रिमांइडर के बावजूद अब तक प्रथम श्रेणी के आठ व द्वितीय श्रेणी के 27 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं का बैंक एकाउंट नंबर संबंधित स्कूलों द्वारा नहीं […]
भभुआ(नगर) : वर्ष 2015 मे इंटरमीडिएट परीक्षा मे प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स की प्रोत्साहन राशि अबतक विभाग में पड़ी हुई है. जिला अल्पसंख्यक विभाग के बार- बार रिमांइडर के बावजूद अब तक प्रथम श्रेणी के आठ व द्वितीय श्रेणी के 27 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं का बैंक एकाउंट नंबर संबंधित स्कूलों द्वारा नहीं मिल पाया है.
इस वजह से इन छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के रुपये अब तक विभाग में पड़े हैं. गौरतलब है कि इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 15 हजार व द्वितीय श्रेणी में पास करनेवाले को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन देने का प्रावधान है.जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशोर कुमार आनंद ने बताया कि सभी छात्रों की प्रोत्साहन राशि अब तक विभाग में पड़ी हुई है. सभी स्कूलों को इस संबंध मे निर्देश दिया जा चुका है. प्रोत्साहन राशि का भुगतान चेक से न होकर सीधे स्टूडेंट्स के खाते मे किया जाना है.
इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति स्कूल से सत्यापित कर जमा करनी होगी. इसके अलावा स्कूल कॉलेज के प्रधानाध्यापक भी विभाग को स्टूडेंट्स का खाता संख्या उपलब्ध करा सकते हैं. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण आठ स्टूडेंट्स में तीन ग्राम भारती बालिका विद्यापिठ, रामगढ़, जगदेव इंटर कॉलेज, आरके नगर नुआंव के दो स्टूडेंट्स, महाबोधि सीनियर सेकेंड्री स्कूल अखलासपुर का एक व प्लस टू हाइस्कूल भभुआ का एक स्टूडेंट शामिल है.
वहीं द्वितीय श्रेणी में ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ, रामगढ़ के चार, ग्राम भारती कॉलेज रामगढ़ के चार, एमपी कॉलेज मोहनिया के छह, एमआरएसडी पटेल महिला कॉलेज भभुआ के सात, श्री श्री 108 हाइस्कूल हाटा के एक, इंटर स्कूल धनेछा दुर्गावती के एक व लोहिया जगदेव इंटर कॉलेज आरके नगर नुआंव के एक स्टूडेंट का प्रोत्साहन राशि अब तक विभाग मे पड़ा हुआ है. अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि समय सीमा के अंदर बैंक खाता उपलब्ध कराये जाने के लिए संबंधित स्कूलों व कॉलेजों को रिमांइडर भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement