13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी तैयारियां पूरीं, मोहनिया में मतदान आज

मोहनिया(सदर) : दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से सभी मतदानकर्मी चुनाव सामग्री के साथ वाहनों पर सवार हो अपने-अपने मतदान केंद्रो के लिए रवाना हो गये. इससे पहले मुख्यालय पहुंचे प्रभारी डीएम रामाशंकर सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने कर्मियों को चुनाव संबंधी जानकारी दी. इस दौरान कुछ पुलिस पदाधिकारियों […]

मोहनिया(सदर) : दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से सभी मतदानकर्मी चुनाव सामग्री के साथ वाहनों पर सवार हो अपने-अपने मतदान केंद्रो के लिए रवाना हो गये. इससे पहले मुख्यालय पहुंचे प्रभारी डीएम रामाशंकर सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने कर्मियों को चुनाव संबंधी जानकारी दी. इस दौरान कुछ पुलिस पदाधिकारियों के प्रखंड मुख्यालय पहुचने मे लापरवाही बरतने को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की.
उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मी व पदाधिकारियों को दोपहर दो बजे ही प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था, फिर भी समय से नहीं पहुंचना कर्तव्यहीनता मानी जायेगी. ऐसा करने वालों पर कानूनी कारवाई की जायेगी. साथ ही मतदान के अगले दिन 10 बजे तक मतदान ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों को अपने संबंधित थाने में रिपोर्ट करना होगा. यदि किसी ने लापरवाही बरती तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा. वहीं प्रभारी जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मी पूरी तत्परता से चुनाव कराना सुनिश्चित करें. किसी भी मतदाता को नाम मे थोड़ी बहुत त्रुटि को लेकर मतदान से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. सही तरीके से शत प्रतिशत मतदान हो, इसकी पूरी कोशिश की जानी चाहिए. बूथों पर पहुचने के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने से दूर रखें. किसी भी कीमत पर बैलेट पेपर व अन्य सामान के नजदीक न जाने दें. डीएम व एसपी ने मतदान कर्मियों को बूथो के लिए रवाना किया.
वाहन भी पड़े कम
मतदान कर्मियो को उनके मतदान केंद्रो तक पहुंचने के लिए वाहन भी कम पड़ गये, जिसका नतीजा यह हुआ कि प्याज लोडेड वाहन को पकड़ उस पर ही मतपेटी व बैलेट पेपर सहित अन्य सभी आवश्यक सामग्री के साथ रवाना होना पड़ा.
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जायेगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. यदि किसी बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिक रही तो मतदान देर रात तक भी कराया जायेगा. इसके लिए लाइट की व्यवस्था निर्वाची पदाधिकारी करेंगे. प्रखंड की 18 पंचायतों के 206 गांवों मे 235 मतदान केंद्र बनायें गये हैं, जासमे चार सहायक बूथ बनाये गये हैं. ये बूथ चौरसिया, अधवार, बढ़ुपर व डुमरपोखर मे बनाये गये हैं. सभी 235 बूथों मे 125 अतिसंवेदनशील व 110 संवेदनशील हैं.
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. प्रखंड की 18 पंचायतों के सभी पदों के प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला प्रखंड के 124029 मतदाता करेंगे, जिसमे 65369 पुरुष व 58660 महिला मतदाता शामिल हैं. मोहनिया के बूथ संख्या 154 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरेज पूरब भाग की वेब कास्टिंग करायी जायेगी. चुनाव के लिए 91 मजिस्ट्रेट लगायें गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें