मोहनिया (कैमूर) : अकोढ़ी उसरी स्थित समेकित चेकपोस्ट पर गाड़ियों का आवागमन व ठहराव इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसके लोगों को परेशानी होने लगी है.
चेकपोस्ट के आसपास 500 मीटर की दूरी में समुचित पेड़ पौधे नहीं होने के कारण धूल कण फसलों व पेड़ पौधों पर जम जाता है. इससे फसल को नुकसान होने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. गांव के मुनेश्वर सिंह, मैनेजर यादव, रामपति सिंह, परमानंद यादव व रामानंद यादव आदि ने बताया कि वायु में धूल के इस दुष्प्रभाव के कारण लोग भयभीत है.
लोगों का कहना है कि इसके कारण लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. गौरतलब है कि चेकपोस्ट के पूर्वी गेट के पास इस गांव की मुख्य सड़क का मिलान है, जहां हमेशा आम लोग व पढ़ने वाले बच्चों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन, उस स्थान पर जेबरा क्रॉसिंग नहीं होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.
कुछ दिन पहले यहां सड़क दुर्घटना में एक छात्र घायल हो गयी थी. लोगों ने समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी को आवेदन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की.