12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट के आसपास प्रदूषण का स्तर बढ़ा

मोहनिया (कैमूर) : अकोढ़ी उसरी स्थित समेकित चेकपोस्ट पर गाड़ियों का आवागमन व ठहराव इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसके लोगों को परेशानी होने लगी है. चेकपोस्ट के आसपास 500 मीटर की दूरी में समुचित पेड़ पौधे नहीं होने के कारण धूल कण फसलों व पेड़ पौधों पर जम […]

मोहनिया (कैमूर) : अकोढ़ी उसरी स्थित समेकित चेकपोस्ट पर गाड़ियों का आवागमन व ठहराव इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसके लोगों को परेशानी होने लगी है.

चेकपोस्ट के आसपास 500 मीटर की दूरी में समुचित पेड़ पौधे नहीं होने के कारण धूल कण फसलों व पेड़ पौधों पर जम जाता है. इससे फसल को नुकसान होने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. गांव के मुनेश्वर सिंह, मैनेजर यादव, रामपति सिंह, परमानंद यादव व रामानंद यादव आदि ने बताया कि वायु में धूल के इस दुष्प्रभाव के कारण लोग भयभीत है.

लोगों का कहना है कि इसके कारण लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. गौरतलब है कि चेकपोस्ट के पूर्वी गेट के पास इस गांव की मुख्य सड़क का मिलान है, जहां हमेशा आम लोग व पढ़ने वाले बच्चों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन, उस स्थान पर जेबरा क्रॉसिंग नहीं होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

कुछ दिन पहले यहां सड़क दुर्घटना में एक छात्र घायल हो गयी थी. लोगों ने समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी को आवेदन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें