Advertisement
आश्विन नक्षत्र व स्वार्थसिद्धि योग में होगा नवरात्र का आगमन
भभुआ(सदर) : इस बार चैत्र नवरात्र नौ दिनों के बजाय आठ दिन के होंगे. दरअसल एक दिन में दो तिथियां आने के कारण नवरात्र का एक दिन कम हो गया है. वहीं, कुछ पंचांगों में तृतीया तिथि क्षय बतायी गयी है, तो कुछ पंचांगों में चतुर्थी और पंचमी तिथि एक साथ होने से नवरात्र का […]
भभुआ(सदर) : इस बार चैत्र नवरात्र नौ दिनों के बजाय आठ दिन के होंगे. दरअसल एक दिन में दो तिथियां आने के कारण नवरात्र का एक दिन कम हो गया है. वहीं, कुछ पंचांगों में तृतीया तिथि क्षय बतायी गयी है, तो कुछ पंचांगों में चतुर्थी और पंचमी तिथि एक साथ होने से नवरात्र का एक दिन कम हो गया है.
इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत नव वर्ष प्रतिपदा के साथ आठ अप्रैल से शुरू होगी. 15 अप्रैल को रामनवमी के साथ चैत्र नवरात्र का समापन हो जायेगा. पिछले वर्ष के भांति इस बार भी दिन में दो तिथियां बनने के कारण आठ दिवसीय नवरात्र की स्थिति बन रही है.
एक साथ होंगे कई शुभ योग्य : चैत्र नवरात्र इस बार अाश्विन व पुष्य नक्षत्र के साथ स्वार्थसिद्धि योग लेकर आ रहा है. इस बार नवरात्र में शुभ योग्य विद्यमान रहेंगे. आचार्य उपेंद्र तिवारी ने बताया कि नवरात्र के शुरुआत के दिन आठ अप्रैल को स्वार्थसिद्धि योग्य रहेगा.
इस लिहाज से मां जगतजननी की अराधना से सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होंगी. 10 अप्रैल को सुबह 10:40 बजे से चतुर्थी तिथि लगेगी. जो 11 अप्रैल को सुबह 7:50 बजे तक रहेगी. 11 अप्रैल को स्वार्थसिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग रहेगा. जो शुभ फलदायी माना गया है. 14 को दोपहर से 15 अप्रैल रामनवमी पर्व के दोपहर बाद तक पुष्य नक्षत्र के साथ गुरु पुष्प योग बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement