भभुआ (ग्रामीण) : चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा-इलियां पथ रविवार की देर शाम हाटा के समीप सतौना नहर के पुल से अनियंत्रित होकर बाइकसवार बाइक सहित नहर में गिर जाने की वजह से दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से नहर में निकाल कर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार भभुआ वार्ड नंबर 8 छावनी मुहल्ला के रौशन तौहीर व हाटा निवासी हैदाय तुल्ला खलीफा दोनों बाइक से उत्तरप्रदेश से एलएलबी की परीक्षा देकर देर शाम अपने घर लौट रहे थे कि हाटा इलिया पथ पर हाटा के समीप सतौना नहर स्थित पुलिया पर बाइक अनियंत्रित हो नहर में गिर गयी.