Advertisement
कोटिवार पदों की घोषणा से बढ़ी पंचायत चुनावी की सरगरमी
मोहनिया (सदर) : पंचायती चुनाव-2016 के लिए कोटिवार सीटों का निर्धारण होते ही चुनावी की सरगर्मी तेज हो गयी है. लोग चुनाव मैदान में ताल ठोकने में जुट गये हैं. कुछ ऐसे लोगों को भी देखा गया, जो वर्ग वार सीटों का बंटवारा होने से पहले ही कुछ पदों पर दावेदारी पेश करते हुए बैनर […]
मोहनिया (सदर) : पंचायती चुनाव-2016 के लिए कोटिवार सीटों का निर्धारण होते ही चुनावी की सरगर्मी तेज हो गयी है. लोग चुनाव मैदान में ताल ठोकने में जुट गये हैं.
कुछ ऐसे लोगों को भी देखा गया, जो वर्ग वार सीटों का बंटवारा होने से पहले ही कुछ पदों पर दावेदारी पेश करते हुए बैनर व पोस्टर छपवा कर प्रचार में भी लग गये थे, जिन्हें वर्ग वार सीटों के बंटवारे के बाद चुनावी मैदान से बाहर होना पड़ा. हालांकि, उन लोगों द्वारा जल्द बाजी में लिए गये निर्णय के कारण ऐसा हुआ.
प्रखंड में मुखिया पद के लिए सामान्य वर्ग से पांच पुरुष, पांच महिला, पिछड़ा वर्ग से दो पुरुष, एक महिला व अनुसूचित जाति से तीन पुरुष व दो महिलाएं होंगे. वहीं, एसटी को इन पद के लिए कोई सीट नहीं है. सरपंच पद के लिए सामान्य वर्ग से पांच पुरुष, पांच महिला, पिछड़ा वर्ग से दो पुरुष, एक महिला, एससी से तीन पुरुष व दो महिलाएं हैं. एसटी के लिए कोई पद नहीं. बीडीसी पद के लिए सामान्य वर्ग से छह पुरुष, छह महिलाएं, पिछड़ा वर्ग से दो पुरुष, दो महिलाएं, एससी वर्ग से तीन पुरुष व तीन महिलाएं. एसटी के लिए कोई पद नहीं.
इन तीन महत्वपूर्ण पदों के अलावा प्रखंड की मात्र एक पंचायत उसरी में अन्य पद के लिए एसटी को एक सीट आरक्षित की गयी है. यदि हम प्रखंड के 18 पंचायतों में महिला, पुरुष के सभी वर्गों के लिए निर्धारित अलग-अलग सीटों पर नजर डालें तो स्पष्ट हो जायेगा कि किस पंचायत में किस वर्ग के लिए कितनी सीटें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement