12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड़सरा ने अखलासपुर को 2-0 से रौंदा

गोड़सरा ने अखलासपुर को 2-0 से रौंदा भगवानपुर. रामगढ़ गांव में स्वराज युवा क्लब के तत्वावधान स्व बाबू कंकड़ सिंह स्मृति जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेला गया. पहला सेमीफाइनल भभुआ के अखलासपुर तथा रामगढ़ के गोड़सरा गांव से हुआ. इसमें गोड़सरा की टीम ने मध्यांतर से पहले अखलासपुर के टीम से […]

गोड़सरा ने अखलासपुर को 2-0 से रौंदा भगवानपुर. रामगढ़ गांव में स्वराज युवा क्लब के तत्वावधान स्व बाबू कंकड़ सिंह स्मृति जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेला गया. पहला सेमीफाइनल भभुआ के अखलासपुर तथा रामगढ़ के गोड़सरा गांव से हुआ. इसमें गोड़सरा की टीम ने मध्यांतर से पहले अखलासपुर के टीम से एक गोल की बढ़त बना ली. वहीं मध्यांतर के तुरंत बाद पुन: गोड़सरा की टीम ने अखलासपुर के गोलपोस्ट में एक गोल दागा. इस प्रकार गोड़सरा की टीम दो गोल से विजयी होकर फाइनल में पहुंची. दूसरा सेमीफाइनल मैच चांद तथा अधौरा के टीम में हुआ जिसमें चांद की टीम ने अधौरा की टीम को एक गोल से हरा दिया. इस मैच में रेफरी की भूमिका में जगराम शर्मा, लाइनमैन अब्दुल सलीम तथा सुरेंद्र प्रसाद, व्यवस्थापक विनोद पांडेय, विकास पांडेय, समाजसेवी माला सिंह व गुलाब चंद्र साह सहित आदि मौजूद थे. लक्ष्मी महायज्ञ का हुआ समापन भगवानपुर. क्षेत्र के टोड़ी गांव के काली स्थान पर होनेवाले श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के समापन सोमवार पर एक भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भोज तथा प्रसाद पाया. ज्ञातव्य हो कि टोड़ी गांव के काली स्थान पर अयोध्या से आये श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवराम दास जी महाराज उर्फ फलहारी के सानिध्य में 12 जनवरी से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ हुआ था. इसका समापन सोमवार को भंडारा के बाद हुआ. भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर जुर्मानाभभुआ (कोर्ट). जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार भभुआ के पीठासीन पदाधिकारी ने भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज भभुआ के प्रधानाचार्य सह सचिव संजय कुमार सिंह के उपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.गौरतलब है कि कमलेश ने वाद संख्या 49/15 में कहा था कि विपक्षी संजय कुमार सिंह की प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति गलत ढंग से हुई है. इस आदेश के खिलाफ विपक्षी राज्य अपीलीय प्राधिकार के समक्ष दाखिल नहीं हुए और न ही उनके द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन किया गया. जमानत की याचिका खारिज भभुआ (कोर्ट).मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यकांत सिंह ने भभुआ थाना कांड संख्या 697/15 के आरोपित नीतीश कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. गौरतलब है कि 12.12.15 को एकता चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान नीतीश कुमार की बाइक का नंबर स्क्रेच कर मोडीफाई किया गया था. उसे भागने के क्रम में वह नगरपालिका गेट के पास पकड़े गये और भादवि की धारा 414 के अंतर्गत भभुआ थाना कांड संख्या 697/15 दर्ज किया गया था. बाइक सुनील कुमार चौबे की है. जिसका इंजन नंबर डीई4बी92156395, चेचीस नंबर एमडी 63जीकेई 4292बी 54988 है. इसे खरोच कर उसकी जगह पर दूसरा नंबर लिखा गया था. नीतीश कुमार ने बताया था कि इस मोटरसाइकिल को उसने भभुआ थाना के अखलासपुर निवासी गोलू कुमार से खरीदा है. सभी सीटे आरक्षित होने पर लगायी डीएम से गुहार मोहनिया. पानापुर पंचायत की सभी सीटे आरक्षित होने की भनक लगते ही पंचायत के तुर्कवलिया के ग्रामीण मनोज सिंह, मुन्ना शर्मा, संतोष द्वारा पासी सहित अन्यने सोमवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद को आवेदन दिया है. इसमें लिखा गया है कि उस पंचायत में सामान्य मतदाताओं की संख्या लगभग सात हजार है. विगत वर्षों से मुखिया पद सामान्य महिला है, लेकिन इस बार प्रखंड द्वारा मुखिया सहित सरपंच बीडीसी सहित सभी पदों को आरक्षित कर दिया गया है. कम से कम बीडीसी को सामान्य पुरुष सीट होना चाहिए था. इसी क्रम में मनोज सिंह ने यह भी कहा कि यदि रोस्टर के अनुसार पदों की सूची तैयार की गयी होती, तो शायद ऐसा नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें