17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों को दी जा रही बच्चों को अंगरेजी सिखाने की ट्रेनिंग

शिक्षकों को दी जा रही बच्चों को अंगरेजी सिखाने की ट्रेनिंग अंगरेजी शिक्षकों को जिलास्तरीय प्रशिक्षण शुरू भभुआ (नगर). जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अंगरेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए (बिहार लैंग्वेज इनिसिएटीव फॉर सेकेंडरी स्कूल) के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

शिक्षकों को दी जा रही बच्चों को अंगरेजी सिखाने की ट्रेनिंग अंगरेजी शिक्षकों को जिलास्तरीय प्रशिक्षण शुरू भभुआ (नगर). जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अंगरेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए (बिहार लैंग्वेज इनिसिएटीव फॉर सेकेंडरी स्कूल) के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत ब्लिस प्रोजेक्ट के तहत जिले भर के माध्यमिक स्कूलों के 37 शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया, जो 22 जनवरी तक चलेगा. इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को बच्चों में अंगरेजी विषय के प्रति जागरूकता पैदा करने रीडिंग क्षमता विकसित करने आदि के गुर सिखाए जा रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के एआरपी डॉ ज्योति प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रथम चरण दिसंबर 2014 में हुआ था. प्रशिक्षण कार्यशाला का यह दूसरा चरण है. प्रशिक्षक के तौर पर हाइस्कूल कोरिगांवा के धर्मेंद्र चौबे, हाइस्कूल कम्हारी के प्रवीण चौबे व रामेश्वर सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फोटो:-4.प्रशिक्षण प्राप्त करते शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें